जशपुर : जिले में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा कर रख दी है. संक्रमण के आंकड़े जिले में इतने बढ़ रहे हैं कि अब इलाकों को दोबारा से कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ रहा है. जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र में कोरोना संक्रमित के दर्जनभर मामलों के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
एक साथ मिले 11 संक्रमित
जिले के बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र के लोटा बस्ती में एक साथ 11 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. 5 अप्रैल तक कलेक्टर महादेव कावरे ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. बगीचा के हाईस्कूल से लेकर तहसील चौक रोनी रोड, बस स्टैंड महिंदमाड़ा तक के पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया.
रायपुर के दो और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
जरूरी सेवाएं रहेगी चालू
आगामी 7 दिनों तक किराना, मेडिकल, गैस, पेट्रोल पंप, डेरी को छोड़कर बाकी सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी. लोगों के घरों से निकलने पर भी पाबंदी है. इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन अनिवार्य रहेगा.
होली के दिन छत्तीसगढ़ में मिले 1,423 नए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में होली के दिन 1,423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 419 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,181 हो गई है. सोमवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग में सोमवार को सबसे ज्यादा 509 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां सोमवार को 442 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5173 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 7620 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-
- 29 मार्च-1,423 नए केस
- 28 मार्च-2,153 नए मरीज
- 27 मार्च- 3,162 नए केस
- 26 मार्च-2,665 नए मरीज
- 25 मार्च-2,419 केस मिले
- 24 मार्च-2,106 नए केस
- 23 मार्च-1,910 केस मिले