जशपुर : मितानिनों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शहर के रणजीता स्टेडियम से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, जो CMHO कार्यालय से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
ये हैं मितानिनों की मांगें
मितानिनों ने बताया कि, 'कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान के साथ, हर महीने की 10 तारीख तक राशि का खाते में भुगतान किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है. इसके साथ ही जिन मितानिनों ने स्वयं के खर्चे से ANM कोर्स पूरा किया है. उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र जारी करने के साथ जिले के सभी विकासखण्ड में प्रोत्साहन राशि समान किए जाने की मांग की गई है'.
पढ़ें :पिकनिक मनाने आए युवक बहे, एक की मौत, एक की तलाश जारी
'मेहनत के बाद भी नहीं मिलती राशि'
मितानिनों का कहना है कि, 'मेहनत करने के बावजूद प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से मितानिनों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी उठानी पड़ रही है'.
स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित होने वाली योजनाओं के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाली मितानिन लंबे समय से प्रोत्साहन राशि के भुगतान ना किए जाने को लेकर परेशान हैं. इस राशि के भुगतान के लिए ये मितानिनें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों सहित अन्य माध्यमों से भी शासन से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन किसी तरफ से कोई भी मदद नहीं मिल रही है.