जशपुर: जिले के नए कलेक्टर महादेव कावरे ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश के के बाद महोदव कावरे को जशपुर का कलेक्टर बनाया गया है. इससे पहले महादेव कावरे कोश लेखा एवं पेंसन के संचालक पद पर पदस्थ थे.
जशपुर के नए कलेक्टर महादेव कावरे ने पदभार ग्रहण करने के पहले कलेक्टर कार्यालय के कई शाखाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया. इस साथ ही कलेक्टर कावरे ने स्टेनों कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, अधीक्षक कक्ष, एनआईसी, भू-अभिलेख, योजना एवं सांख्यिकी, स्थापना शाखा, लोक सेवा केन्द्र, क्रेडा सहित समस्त विभागों का निरीक्षण किया.
जिला प्रशासन के सभी अधिकारी रहे उपस्थित
कलेक्टर ने सभी विभागों के कर्मचारियों को टेबल में नेम प्लेट लगाने और दस्तावेजों का सही तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
पढ़ें - शोधकर्ताओं का दावा, कैलिफोर्निया के भित्ती चित्रों से भी अद्भुत हैं जशपुर के फर्टिलिटी कल्ट
निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर थे कलेक्टर
वहीं इससे पहले जशपुर के कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर थे जिनका तबादला खाद्य औषधि प्रशासन विभाग में किया गया है. जशपुर जिले में निलेश कुमार महादेव ने शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण, पुरातत्व, सहित, पर्यटन को बढ़वा देने के क्षेत्र में कई काम किए हैं. साथ ही जिले में कोरोना काल में लोगों को रोजगार दिलाने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है.
ये भी पढ़ें - जशपुरिया कल्चर को दर्शाएगा ट्राइबल टूरिस्ट विलेज, जल्द होगा तैयार