जशपुर: दोकड़ा चौकी क्षेत्र में रविवार की रात हथियारबंद बोलेरो सवार लुटेरों ने एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों को लूटने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद लुटेरे दोनों ही ट्रक को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक लूटे गए एल्युमिनियम और ट्रकों की कीमत एक करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस लुटेरों और एल्युमिनियम से भरे ट्रक की तलाश कर रही है.
दरअसल, ओडिशा के अंगुल से दो ट्रक एल्युमिनियम लोड करके उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए थे. दोनों ट्रकों में से एक ट्रक कानपुर और एक ट्रक को चंदौली जाना था. ट्रकों के दोकड़ा चौकी पहुंचने पर वहां मौजूद हथियारबंद लुटेरों ने ट्रकों को रुकवाया और ड्राइवर से मारपीट करने लगे. इसके बाद लुटेरे ड्राइवर को जंगल में बांधकर फरार हो गए.
बिलासपुर: युवती से मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने पहले हुई थी घटना
24 घंटे बीतने पर भी पुलिस के हाथ खाली
घटना के बाद जिला एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मामले में पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, जो लुटेरों की तलाश में जुटी है. वहीं, इस घटना को 24 घंटे बीतने को हैं, बावजूद इसके पुलिस को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है. अब देखना होगा कि कब पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है.