जशपुर: जिले में 11 केवी की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. मृतक का नाम लालजीत साय बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में लालजीत के परिजनों ने सब-स्टेशन के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
परमिट लेकर बिजली के खंभे पर चढ़ा था लाइनमैन
मामला बांसबहार गांव के बगिया पुल के पास का है, जहां लाइनमैन लालजीत साय की बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल लालजीत लाइन में खराबी को सुधारने के लिए परमिट लेकर बिजली के खंभे पर चढ़ा था, इसी बीच बंदरचुंवा सब स्टेशन से बिना परमिट वापस लिए किसी कर्मचारी ने लाइन चालू कर दी.
हालीक्रॉस अस्पताल में कराया था भर्ती
खंभे में अचानक करंट के आ जाने से लालजीत को तगड़ा झटका लगा. वह झुलसकर नीचे गिर गया. लालजीत को आनन-फानन में कुनकुरी हालीक्रॉस अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल कुनकुरी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हादसे के बाद से ही मृतक के परिजनों में नाराजगी है. वहीं जेई तिग्गा पर मामले में लीपापोती करने का आरोप है.