जशपुर: कोरोना संक्रमित एक संदिग्ध के सामने आने के बाद जिलेभर में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. राजनांदगांव में राहत शिविर से आए एक मजदूर के रैपिड टेस्ट में कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल, मजदूर के ब्लड सैंपल को रायपुर एम्स भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में राजनांदगांव से 144 मजदूरों को लाया गया था, जिन्हें 4 राहत शिविरों में रखा गया था. प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर मजदूरों का रैपिड टेस्ट कराया, जिनमें से एक का रिजल्ट पॉजिटिव आया है.
इस मामले में CMHO पुरषोत्तम सुथार ने बताया कि लुड़ेग राहत शिविर में एक व्यक्ति रैपिड टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी जांच जारी है. वहीं जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.