जशपुर: जशपुर में लकड़ी तस्करों का वन कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. जिले में शनिवार रात वन विभाग के डीपो में वनकर्मी से कुछ बदमाशों मे मारपीट की. वन विभाग के डिपो में घुस कर कुछ लोग लकड़ी चोरी कर रहे थे. इस दौरान वहां की कमर्चारी चन्दमनी बाई ने उन्हें रोका तो तस्करों ने पहले उनके साथ मारपीट की. इसके बाद जब चन्दमनी के पति वनरक्षक सुधनसाय पैंकरा आए तो उसे भी सभी बदमाशों ने बेरहमी से पीट दिया. दोनों पति-पत्नी घायल हो गए हैं. मामले को लेकर वन कर्मचारी ने थाना सन्ना में शिकायत दर्ज कराई.
इस बात पर हुई लड़ाई: इस बारे में सन्ना थाना प्रभारी हर्षवर्धन चोरासे ने बताया कि, "वन विभाग के कर्मी सुदन साय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार वन विभाग के डिपो में कुछ कुछ लोग अंदर घुस आए थे. वे लोग जलाऊ लकड़ी ले जाने लगे. मना करने पर उन लोगों ने वन कर्मी और उसकी पत्नी चंदमनी बाई से मारपीट की. पीड़ित की शिकायत पर मारपीट करने वाले शाहनवाज खान, रोहित साहू, रवि भगत, सैफ अंसारी, बबलू ठाकुर, राकेश ताम्रकर सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है.
कार्रवाई न होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी: इधर, वनकर्मी दम्पत्ति के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर वन कर्मचारी संघ पीड़ित वनकर्मी के साथ खड़े हैं. संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद सन्ना थाना प्रभारी से बात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. वन कर्मियों से मारपीट की घटना के बाद क्षेत्र के वन कर्मचारियों का मनोबल टूटा है. पीड़ितों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.