ETV Bharat / state

जशपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत एक गंभीर - नारायणपुर थाना पुलिस

Jashpur Road Accident जशपुर में बुधवार की दोपहर कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जशपुर होलीक्रास अस्पताल में जारी है. Car Crushed Bike In Bilaspur

Jashpur Road Accident
जशपुर में तेज रफ्तार कार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:38 PM IST

जशपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की खबर है. बुधवार को दोपहर हस्तिनापुर बिलासपुर रोड में कार और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल गये. दोनों को गंभीर हालत में ईलाज के लिए सीएचसी कुनकुरी लाया गया, जहां दूसरे यवक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं जशपुर होलीक्रास अस्पताल में तीसरे युवक का इलाज जारी है.

कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, कुनकुरी के पास स्थित मयाली बांध से पिकनिक मनाकर लौट रहे 3 बाईक सवार युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवकों को नाजुक हालत में कुनकुरी के हॉलीक्रास अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज जारी है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के चराईमारा गांव की है.

सन्ना क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक: बताया जा रहा है कि घायल और मृतक जिले के सन्ना के कौबा गांव के रहने वाले हैं. तीनो एक शादी समारोह में कजरा आए थे. शादी समारोह के बाद तीनों पिकनिक मनाने बाइक से मयाली गए थे. लेकिन लौटते वक्त हादसा हो गया. परिजनों ने कार चालक के खिलाफ नारायणपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल नारायणपुर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रायगढ़ में बाइक और ट्रक की भयानक भिड़ंत, युवकों की दर्दनाक मौत
कांकेर में बड़ा सड़क हादसा, पलटे ट्रक से टकराई यात्री बस, 3 की मौत 12 घायल
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर,

जशपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की खबर है. बुधवार को दोपहर हस्तिनापुर बिलासपुर रोड में कार और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल गये. दोनों को गंभीर हालत में ईलाज के लिए सीएचसी कुनकुरी लाया गया, जहां दूसरे यवक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं जशपुर होलीक्रास अस्पताल में तीसरे युवक का इलाज जारी है.

कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, कुनकुरी के पास स्थित मयाली बांध से पिकनिक मनाकर लौट रहे 3 बाईक सवार युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवकों को नाजुक हालत में कुनकुरी के हॉलीक्रास अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज जारी है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के चराईमारा गांव की है.

सन्ना क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक: बताया जा रहा है कि घायल और मृतक जिले के सन्ना के कौबा गांव के रहने वाले हैं. तीनो एक शादी समारोह में कजरा आए थे. शादी समारोह के बाद तीनों पिकनिक मनाने बाइक से मयाली गए थे. लेकिन लौटते वक्त हादसा हो गया. परिजनों ने कार चालक के खिलाफ नारायणपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल नारायणपुर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रायगढ़ में बाइक और ट्रक की भयानक भिड़ंत, युवकों की दर्दनाक मौत
कांकेर में बड़ा सड़क हादसा, पलटे ट्रक से टकराई यात्री बस, 3 की मौत 12 घायल
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.