जशपुर: कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जशपुर जिल में लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही लापरवाह लोगों पर कुनकुरी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस पुश अप एक्सरसाइज और उठक-बैठक करवा करा रही है. कई लापरवाहों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.
जशपुर में 26 अप्रैल से 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कुनकुरी तहसीलदार प्रमोद चंद्रवंशी, टीआई भास्कर शर्मा दल-बल के साथ लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस इन घुमक्कड़ युवाओं को पुश-अप, हनुमान दंड लगाकर फिटनेस बढ़ाने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. इस दौरान कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और तहसीलदार की टीम शहर के अलग-अलग इलाकों लगातार में गश्त कर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों की क्लास ले रही है.
42 लापरवाह लोगों का कटा चालान
कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी लोग सड़कों पर बेफिजूल निकल और घूम रहे हैं. इसपर काबू पाने के लिए तहसीलदार टीम बनाकर शहर में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. पेट्रोलिंग के दौरान अधिकृत रूप से सड़कों पर घूमने वालों को समझाइश भी दी जा रही है. कई लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग को समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं, उसने उठक-बैठक कराया जा रहा है. इसके बाद भी लपरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. कुनकुरी में पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ चलानी करवाई की है. सभी से 4300 रुपये जुर्माना वसूला गया है.