ETV Bharat / state

Letter Written About Sogra Ashram: सोगड़ा आश्रम को लेकर लिखे लेटर ने बढ़ाई संसदीय सचिव यूडी मिंज की मुश्किलें, विरोध में उतरी भाजपा - गोमती साय

Letter Written About Sogra Ashram मंत्री रविंद्र चौबे को लिखे एक लेटर में संसदीय सचिव यूडी मिंज के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है. मामला सोगड़ा स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम से जुड़ा होने के कारण भाजपा भी इसमें कूद पड़ी है और संसदीय सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 11:44 PM IST

लेटर ने बढ़ाई संसदीय सचिव यूडी मिंज की मुश्किलें

जशपुर: अधिकारी पोस्टिंग मामले में छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के लिखे पत्र में सोगडा आश्रम के जिक्र ने जिले में बवंडर मचा दिया है. संसदीय सचिव के खिलाफ सोगड़ा आश्रम से जुड़े लोगों के साथ ही भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा विरोध किया है. देर शाम तक जगह जगह विरोध के स्वर भी गूंजते रहे.

अधिकारी की पोस्टिंग से जुड़ा है मामला: दरअसल बीते दिनों संसदीय सचिव यूडी मिंज ने मंत्री रविंद्र चौबे के नाम एक पत्र लिखा. इस लेटर में जल संसाधन विभाग के अधिकारी विजय जामनिक को पोस्टिंग करने के मामले में सोगडा स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम की संलिप्तता का उल्लेख किया गया. उक्त पत्र के जारी होने के बाद संसदीय सचिव यूडी मिंज के खिलाफ आश्रम के भक्तों सहित हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

भाजपा नेताओं ने विरोध में खोला मोर्चा: चुनावी साल में इस मामले को लेकर बीजेपी मुखर है. बीजेपी के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी यूडी मिंज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने इस विवादित पत्र पर कड़ा एतराज जताया है. वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भी इसे आश्रम को बदनाम करने की साजिश करार दिया है.

संसदीय सचिव यूडी मिंज का यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है. संसदीय सचिव ने दुनिया भर से करोड़ों हिंदूओ की आस्था और भावना को ठेस पहुंचाते हुए एक धार्मिक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है. -गणेश राम भगत, पूर्व मंत्री, भाजपा

लाखों हिंदुओं की आस्था के केंद्र सर्वेश्वरी समूह संस्था के ऊपर इस तरह के झूठे आरोप लगाना गलत है. यह आश्रम को बदनाम करने की साजिश है. -गोमती साय, रायगढ़ सांसद

CM Bhupesh Attacks On PM Modi :पीएम मोदी के क्षेत्र का किसान 1200 में बेच रहा धान, हम दे रहे 2100, कौन ज्यादा खुशहाल : सीएम भूपेश
it action on bbc office: बीबीसी दफ्तर पर आईटी की कार्रवाई पर राजनीति, सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी ने एक्शन को बताया सही !
मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही, खतरे में है लोकतंत्र: सीएम भूपेश बघेल

मामले में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी सफाई: विरोध के तेज होते स्वर के बीच संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं किसानों की समस्या पर ध्यान न देने और लापरवाही बरतने पर अधिकारी को हटाने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखने की बात कही.

सर्वेश्वरी समूह अघोश्वर आश्रम और सरकार बाबा मेरे लिए भी पूजनीय हैं, जैसे पूरे जशपुर ओर देश भर के लिए है. मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं. क्षेत्र में पानी की कमी के कारण किसानों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके लिए मैंने प्रभारी ईई की लापरवाही के कारण उन्हें को हटाने के लिए मंत्री जी को पत्र लिखा है. -यूडी मिंज, संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक

संसदीय सचिव के खेद जताने और सफाई देने के बाद भी भाजपाइयों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर जल्द ही संसदीय सचिव के खिलाफ जिले में बड़ा आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है.

लेटर ने बढ़ाई संसदीय सचिव यूडी मिंज की मुश्किलें

जशपुर: अधिकारी पोस्टिंग मामले में छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के लिखे पत्र में सोगडा आश्रम के जिक्र ने जिले में बवंडर मचा दिया है. संसदीय सचिव के खिलाफ सोगड़ा आश्रम से जुड़े लोगों के साथ ही भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा विरोध किया है. देर शाम तक जगह जगह विरोध के स्वर भी गूंजते रहे.

अधिकारी की पोस्टिंग से जुड़ा है मामला: दरअसल बीते दिनों संसदीय सचिव यूडी मिंज ने मंत्री रविंद्र चौबे के नाम एक पत्र लिखा. इस लेटर में जल संसाधन विभाग के अधिकारी विजय जामनिक को पोस्टिंग करने के मामले में सोगडा स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम की संलिप्तता का उल्लेख किया गया. उक्त पत्र के जारी होने के बाद संसदीय सचिव यूडी मिंज के खिलाफ आश्रम के भक्तों सहित हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

भाजपा नेताओं ने विरोध में खोला मोर्चा: चुनावी साल में इस मामले को लेकर बीजेपी मुखर है. बीजेपी के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी यूडी मिंज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने इस विवादित पत्र पर कड़ा एतराज जताया है. वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भी इसे आश्रम को बदनाम करने की साजिश करार दिया है.

संसदीय सचिव यूडी मिंज का यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है. संसदीय सचिव ने दुनिया भर से करोड़ों हिंदूओ की आस्था और भावना को ठेस पहुंचाते हुए एक धार्मिक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है. -गणेश राम भगत, पूर्व मंत्री, भाजपा

लाखों हिंदुओं की आस्था के केंद्र सर्वेश्वरी समूह संस्था के ऊपर इस तरह के झूठे आरोप लगाना गलत है. यह आश्रम को बदनाम करने की साजिश है. -गोमती साय, रायगढ़ सांसद

CM Bhupesh Attacks On PM Modi :पीएम मोदी के क्षेत्र का किसान 1200 में बेच रहा धान, हम दे रहे 2100, कौन ज्यादा खुशहाल : सीएम भूपेश
it action on bbc office: बीबीसी दफ्तर पर आईटी की कार्रवाई पर राजनीति, सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी ने एक्शन को बताया सही !
मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही, खतरे में है लोकतंत्र: सीएम भूपेश बघेल

मामले में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी सफाई: विरोध के तेज होते स्वर के बीच संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं किसानों की समस्या पर ध्यान न देने और लापरवाही बरतने पर अधिकारी को हटाने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखने की बात कही.

सर्वेश्वरी समूह अघोश्वर आश्रम और सरकार बाबा मेरे लिए भी पूजनीय हैं, जैसे पूरे जशपुर ओर देश भर के लिए है. मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं. क्षेत्र में पानी की कमी के कारण किसानों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके लिए मैंने प्रभारी ईई की लापरवाही के कारण उन्हें को हटाने के लिए मंत्री जी को पत्र लिखा है. -यूडी मिंज, संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक

संसदीय सचिव के खेद जताने और सफाई देने के बाद भी भाजपाइयों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर जल्द ही संसदीय सचिव के खिलाफ जिले में बड़ा आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.