ETV Bharat / state

JP Nadda Visit Chhattisgarh: जेपी नड्‌डा का जशपुर दौरा, बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी - परिवर्तन यात्रा

JP Nadda Visit Chhattisgarh भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. आज जेपी नड्‌डा जशपुर में भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. Nadda flag off BJP Parivartan Yatra

Nadda flag off BJP Parivartan Yatra
नड्डा ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 1:18 PM IST

रायपुर/जशपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज जशपुर से शुरू होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर में विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत शीर्ष नेताओं ने परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा-अर्चना कर जशपुर के लिए रवाना किया.

सरगुजा और बिलासपुर को कवर करेगी दूसरी यात्रा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा 1261 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर पहुंचेगी. इस दौरान परिवर्तन यात्रा रथ सरगुजा और बिलासपुर संभाग को कवर करेगी. इस दौरान परिवर्तन यात्रा इन दोनों संभाग की 14 जिलों के 39 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी. दूसरी परिवर्तन यात्रा की कमान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल संभालेंगे. वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और मोतीलाल साहू को परिवर्तन यात्रा के संयोजक बनाया है.

Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी
Smriti Irani In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्मृति ईरानी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज
Chhattisgarh BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बस्तर सरगुजा संभाग से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, जानिए सियासी मायने

परिवर्तन यात्रा क्यों है खास? : छत्तीसगढ़ भाजपा की 12 सितंबर और 15 सितंबर को दंतेवाड़ा और जशपुर से दो परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है. बीजेपी इस परिवर्तन यात्रा में प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लेकर जाएगी. पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों से होकर 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करने निकल चुकी है. जबकि दूसरी यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 13 दिनों के भीतर 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किमी की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में दोनों परिवर्तन यात्राएं समाप्त होंगी.

आम सभाएं और रोड शो का भी आयोजन: इन दोनों परिवर्तन यात्राओं में 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो बीजेपी आयोजित करेगी. यह यात्रा केवल तीन विधानसभा क्षेत्रों में नहीं जाएगी. जिनमें बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया हैं. इन दोनों यात्राओं में केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे.

जेपी नड्डा का दौरा कार्यक्रम: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11:40 पर जशपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 11:55 में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे. नड्डा दोपहर 1:10 बजे जशपुर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जेपी नड्डा दोपहर 1:10 से दोपहर 3:10 तक सभा स्थल पर ही रहेंगे. जिसके बाद नड्डा भाजपा के दूसरे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद सभा को संबोधित कर नड्डा दोपहर 3:20 पर जशपुर से झारखंड के लिए रवाना होंगे.

रायपुर/जशपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज जशपुर से शुरू होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर में विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत शीर्ष नेताओं ने परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा-अर्चना कर जशपुर के लिए रवाना किया.

सरगुजा और बिलासपुर को कवर करेगी दूसरी यात्रा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा 1261 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर पहुंचेगी. इस दौरान परिवर्तन यात्रा रथ सरगुजा और बिलासपुर संभाग को कवर करेगी. इस दौरान परिवर्तन यात्रा इन दोनों संभाग की 14 जिलों के 39 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी. दूसरी परिवर्तन यात्रा की कमान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल संभालेंगे. वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और मोतीलाल साहू को परिवर्तन यात्रा के संयोजक बनाया है.

Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी
Smriti Irani In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्मृति ईरानी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज
Chhattisgarh BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बस्तर सरगुजा संभाग से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, जानिए सियासी मायने

परिवर्तन यात्रा क्यों है खास? : छत्तीसगढ़ भाजपा की 12 सितंबर और 15 सितंबर को दंतेवाड़ा और जशपुर से दो परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है. बीजेपी इस परिवर्तन यात्रा में प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लेकर जाएगी. पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों से होकर 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करने निकल चुकी है. जबकि दूसरी यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 13 दिनों के भीतर 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किमी की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में दोनों परिवर्तन यात्राएं समाप्त होंगी.

आम सभाएं और रोड शो का भी आयोजन: इन दोनों परिवर्तन यात्राओं में 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो बीजेपी आयोजित करेगी. यह यात्रा केवल तीन विधानसभा क्षेत्रों में नहीं जाएगी. जिनमें बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया हैं. इन दोनों यात्राओं में केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे.

जेपी नड्डा का दौरा कार्यक्रम: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11:40 पर जशपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 11:55 में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे. नड्डा दोपहर 1:10 बजे जशपुर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जेपी नड्डा दोपहर 1:10 से दोपहर 3:10 तक सभा स्थल पर ही रहेंगे. जिसके बाद नड्डा भाजपा के दूसरे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद सभा को संबोधित कर नड्डा दोपहर 3:20 पर जशपुर से झारखंड के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Sep 15, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.