जशपुर: जशपुर में महिला टीचर से गैंगरेप केस ने जिले को शर्मसार किया था. उसके बाद जिले में फिर दो बेटियों से रेप की वारदात हुई है. यह घटना शुक्रवार 6 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है. पुलिस में मामला पहुंचा तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है.
जशपुर में दो सगी बहनों से रेप (Rape Of Two Minor Sisters In Jashpur): शुक्रवार रात 6 अक्टूबर को दो सगी बहनें शौच के लिए गई थी. तभी उनके साथ दो लड़कों ने यह घिनौनी करतूत की है. दोनों आरोपी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं. पूरी घटना जशपुर के कांसाबेल इलाके की है. रेप के बाद आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को डराया धमकाया और उन्हें अपने साथ रखा. रात भर जब दोनों बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले परेशान हो गए. उनकी खोजबीन की गई. दोनों बहने बदहवास हालत में तालाब के पास मिली.
परिजनों को पीड़िता ने बताई आपबीती (Rape in Jashpur): इस घटना के बाद दोनों बच्चियां काफी डरी हुई थी. दोनों ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की जानकारी परिवार वालों को दी. उसके बाद परिजनों ने पुलिस में केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
9 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार |
जशपुर दिव्यांग रेप कांड में घिरी सरकार, बीजेपी ने इसे बताया शर्मनाक |
जशपुर: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार |
दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया: रेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. पुलिस इस केस में पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर रही है.