ETV Bharat / state

जशपुर में शातिर ट्रैक्टर चोर ऐसे हुआ गिरफ्तार ? - फरसाबहार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया

जशपुर पुलिस ने शातिर ट्रैक्टर चोर गैंग को पकड़ा है. यह गैंग ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी कर उसका कलर स्प्रे पेंट से बदल देते थे. उसके बाद इसका इस्तेमाल करते थे. जशपुर की फरसाबहार पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Jashpur Crime News
जशपुर में शातिर ट्रैक्टर चोर ऐसे हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:21 PM IST

जशपुर: जिले की फरसाबहार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास चोरी की ट्रैक्टर टॉली जब्त कर ली गई है. आरोपियों ने ट्रॉली का रंग बदलकर इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया. चोरी के आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली का चेचिस नंबर भी बदल दिया.



एक साल पहले का है मामला: फरसाबहार थाना क्षेत्र में पीड़ित ने 12 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जुलाई 2021 की रात को घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात चोर चुराकर ले गए. इस ट्रॉली का रंग नीला है. इस ट्रैक्टर ट्रॉली की कीमत करीब 75 हजार बताई जा रही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच उसी समय शुरू कर दी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पास्कल टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जुलाई 2021 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद वह ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ओडिशा गए जहां उन्होंने इसे जंगल में रखकर इस ट्रैक्टर ट्रॉली का रंग बदल दिया. स्प्रे पेंट कर इसका कलर बदला गया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: आरोपी के बयान पर पुलिस ने उसके तीन अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है.

जशपुर: जिले की फरसाबहार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास चोरी की ट्रैक्टर टॉली जब्त कर ली गई है. आरोपियों ने ट्रॉली का रंग बदलकर इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया. चोरी के आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली का चेचिस नंबर भी बदल दिया.



एक साल पहले का है मामला: फरसाबहार थाना क्षेत्र में पीड़ित ने 12 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जुलाई 2021 की रात को घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात चोर चुराकर ले गए. इस ट्रॉली का रंग नीला है. इस ट्रैक्टर ट्रॉली की कीमत करीब 75 हजार बताई जा रही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच उसी समय शुरू कर दी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पास्कल टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जुलाई 2021 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद वह ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ओडिशा गए जहां उन्होंने इसे जंगल में रखकर इस ट्रैक्टर ट्रॉली का रंग बदल दिया. स्प्रे पेंट कर इसका कलर बदला गया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: आरोपी के बयान पर पुलिस ने उसके तीन अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.