जशपुर: जशपुर में ग्रामीण यात्रिकी विभाग में आपसी विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. इस गोलीकांड के बाद जशपुर में हड़कंप मच गया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी और पीड़ित दोनों ही ठेकेदारी का काम करते हैं. दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा के साथ कार को जब्त किया है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला जशपुर के दुलदुला थाना क्षेत्र का है. दुल्दुला थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी रवीन्द्र गुप्ता और शहर के बिरसामुंडा चौक के निवासी चंदन गुप्ता के बीच पहले से ही पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद था. इस बीच गुरुवार की शाम ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में दोनों का आमना-सामना हो गया. दोनों आपस में भिड़ गए. इस दौरान रविंद्र गुप्ता ने कार से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ठेकेदार रविंद्र गुप्ता और उसके वाहन चालक को हिरासत में ले लिया.
घटना गुरुवार शाम की है. पीड़ित ठेकेदार चंदन गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. चंदन गुप्ता ने रविंद्र गुप्ता से अपने बकाया पैसों की मांग की. इस पर वो भड़क गया और मारपीट करने लगा. रविन्द्र गुप्ता ने अपने पास रखे पिस्टल से हत्या करने की नीयत से पीड़ित चन्दन गुप्ता पर गोली चला दी. हालांकि वो बच गया. आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. -रवि शंकर तिवारी, थाना प्रभारी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत शिकायत दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर उसे भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक कार जब्त कर लिया है.