जशपुर : 17 नवंबर के दूसरे चरण के मतदान से पहले जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज की मुसीबत बढ़ गई है.यूडी मिंज के खिलाफ बीजेपी की महिला कार्यकर्ता से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.आपको बता दें कि पुलिस ने पहले इस मामले में एक्शन नहीं लिया था.लेकिन बीजेपी ने यूडी मिंज के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु किया.जिसके बाद पुलिस ने यूडी मिंज समेत 6 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने यूडी मिंज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जानकार दी है.
क्या है पूरा मामला ? : आपको बता दें कि रविवार को कुनकुरी विधानसभा के जोकारी ग्राम में महतारी बंदन योजना का फार्म भरे जाने को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता मंजू भगत और कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के साथ बहस हो रही थी. इसी दौरान किसी ने जैसे ही यू डी मिंज को बताया कि महिला मोबाइल से उनका वीडियो बना रही है, उन्होंने महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की. छीना छपटी का ये वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.इस घटना की शिकायत मंजू भगत ने कुनकुरी थाने में की थी.जिसमेंयूडी मिंज और उनके कार्यकर्ताओं के विरुद्ध शिकायत हुई थी.
शिकायत के बाद हुई जांच : मंजू भगत की शिकायत पर पुलिस ने जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने मंजू भगत के अलावा रामेश्वर राम, मेनका सिंह, मोहन सिंह, कौशल गुप्ता और अन्य लोगों के बयान लिए. पुलिस ने शिकायत की प्राथमिक जांच पर पाया गया कि 12 नवम्बर को सुबह करीब 8 से 9 बजे के मध्य कांग्रेस पार्टी के विधायक यूडी मिंज, विमल राम, महेन्द्र राम, अर्जुराम किस्पोट्टा, विरेन्द्र अन्य लोग आवेदिका के साथ अभद्रता की.महिला मंजू भगत इस दौरान महतारी बंदन योजना का फॉर्म भरा रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ.
यूडी मिंज के खिलाफ अपराध दर्ज : पुलिस ने इस मामले में आईपीसी धारा 448, 143, 355 के तहत अपराध पाए जाने पर यूडी मिंज के अलावा गिरहलडीह निवासी विमल राम, जोकारी निवासी महेंद्र राम, बारांगजोर निवासी अर्जुन राम, खरवाटोली निवासी प्रकाश किस्पोट्टा, जोकारी निवासी वीरेंद्र सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आपको बता दें कि सोमवार को इस घटना के विरोध में बीजेपी ने कुनकुरी थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मंजू भगत ने मीडिया के सामने यूडी मिंज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.