जशपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अलग-अलग संगठनों, संस्थानों और समूहों से लोग आगे आ रहे हैं. जशपुर में भी महिला-पुरुष मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देने के लिए 7 लाख 15 हजार की सहायता राशि दी है.
जिले के रसोइया संघ ने अपने 5 दिन की पारिश्रमिक राशि 200 रुपये स्वेच्छा से देने का निर्णय लिया. जशपुर में कुल 3 हजार 579 रसोइयों ने अपना योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. सहायता की राशि कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को सौंपी गई है.
कलेक्टर ने की सराहना
कलेक्टर निलेश कुमार ने रसोइया समूह की सराहना करते हुए कहा है कि इतना कम वेतन होने के बावजूद रसोइयों ने जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग राशि देने में मदद की है. इसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. वहीं मौके पर रसोइया संघ के अध्यक्ष हीराचंद्र यादव, सचिव शिवसागर साय पैकरा और संरक्षक उतरा नायडू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
जरूरतमंदों को मिल रही मदद
प्रदेश में लगातार मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. वहीं नेता-मंत्री के साथ ही सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है. कई निजी संस्थाओं और संगठनों ने भी मदद की राशि दी है. राहत कोष की सहायता से सरकार गरीबों, जरूरतमंदों और मजदूरों को भोजन मुहैया करा रही है. इसके साथ ही इनके रहने की भी सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है.