जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारदानों के उठाव को लेकर एक बैठक ली. बैठक में सभी विकासखंडों के अनुविभागीय अधिकारी और सहकारी समिति के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर कावरे ने निर्धारित समय पर बारदानों के उठराव का काम पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर बारदाना उठाव का काम पूरा नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समितियों को डाटा एंट्री का काम पूरा कराने का निर्देश
कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के सभी विकासखंडों के खाद्य निरीक्षिकों को अपने स्तर पर लक्ष्य के मुताबिक बारदानों के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होनें पंचायतों के उचित मूल्य की दुकानों में इकट्ठा बारदानों को परिवहन कराकर समितियों तक पहुंचाने की बात भी कही. कलेक्टर ने सहकारी समितियों में बारदानों का डाटा एंट्री कार्य पूरा कराने और त्रुटिपूर्ण एंट्री को सुधार कर सही आंकड़े भरने के निर्देश दिए हैं, जिससे बारदानों के उठाव की सही जानकारी मिल सके.
1 दिसंबर से होगी प्रदेश में धान खरीदी, मंत्रिमंडल उपसमिति ने लिया निर्णय
एक हफ्ते में बारदाना उठाने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 1 दिसंबर से जिले में धान खरीदी शुरू होनी है. धान की खरीदी जूट वाले बोरे में किया जाना है. इसलिए सभी अधिकारियों को आगामी एक हफ्ते के भीतर बारदाने का उठाव का काम पूरा करने की हिदायत दी गई है. कलेक्टर ने कहा कि नए किसानों के पजीयन के लिए आगामी 10 नवंबर तक समय निर्धारित किया गया है. ग्राम पंचायतों में कोटवारों के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाकर मुनादी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ताकि कोई भी किसान धान बेचने के लिए पंजीयन से छुटने न पाए.
खाद्य निरीक्षक को फटकार
कलेक्टर ने फरसाबहार विकासखंड के खाद्य निरीक्षक पर वर्तमान में निर्धारित लक्ष्य से कम बारदाने के उठराव किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई. उन्होनें कहा कि निर्धारित समयावधि में बारदाना उठाव का काम पूरा नहीं होने पर संबंधित पंचायतों के सचिव, खाद्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने बैठक में धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली. उन्होनें सभी जनपद सीईओ को चबूतरा निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए आगामी 15 नवंबर तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.