जशपुर : कलेक्टर महादेव कावरे ने कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक बैठक ली. मीटिंग में उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोधन न्याय योजना, धान खरीदी, बारदाने का उठाव आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारियों को मुख्यालय ना छोड़ने की हिदायत दी.
बायोगैस संयंत्र की समीक्षा
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन और बायोगैस संयंत्र की समीक्षा भी की गई. उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में बायोगैस संयत्र स्थापित किए गए है, वहां बायोगैस सिलेंडर भरने की भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जाए. इसके लिए इच्छुक एजेसिंयों से आवेदन लेकर गोबर गैस सिलेंडर, भरवाने की भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि ऐसे समूह जो खाना पकाते है उनको आसानी से बायोगैस उपलब्ध कराया जा सके. जनपद सीईओ को हाईवे शौचालय, सामुदायिक शौचालय को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए.
गंझियाडीह धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को हटाने के निर्देश
समीक्षा के दौरान कावरे ने खाद्य अधिकारियों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों से धान खरीदी के बारे में जानकारी ली. साथ ही खरीदी केंद्रों में बारदाने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने छोटे किसानों का टोकन पहले काट कर धान खरीदी के निर्देश दिए. धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई का भी आदेश दिया. चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने गंझियाडीह के फड़ प्रभारी को हटाने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारी को दिए.
पढ़ें: डोंगरगांव: बारदाने की कमी और परिवहन नहीं होने को लेकर, बीजेपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
7500 वर्गफुट वाले आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा लेते हुए 7500 वर्गफुट वाले आवेदन, पट्टा नवीनीकरण, भू-अर्जन के प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र, लोकसेवा गारंटी अधिनियम आदि प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की.सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि 7500 वर्गफुट वाले आवेदनों का प्राथमिता से निराकरण करें. भू-अर्जन के प्रकरणों का भी निराकरण करने के लिए कहा है. उन्होंने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा और लोकसेवा गांरटी अधिनियम का प्राथमिकता से समय सीमा में आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, जशपुर एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.