जशपुर: दमेरा से चराईडांड़ तक बन रही सड़क में अनियमितता के मामले में लोकनिर्माण विभाग के सब इंजीनियर को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर महादेव कावरे ने संसदीय सचिव और कांग्रेस के विधायक यूडी मिंज की शिकायतों को सही पाते हुए कार्रवाई की है.
पढ़ें- SPECIAL: 'तीसरी नजर' से राजधानी की निगहबानी, हाईटेक तरीकों से रखी जा रही पल-पल की खबर
सब इंजीनियर निलंबित
मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने सब इंजीनियर इग्निस बड़ा को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान लगभग 6 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हो रही है, जिसमें 60 पेड़ काटे गए उनका 34 लाख रुपए वन विभाग ने जुर्माना तय किया है.