जशपुर: सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी दो दिन के जशपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए पत्थलगांव बेक चोरी और एल्युमिनियम ट्रकों के लूट कांड में आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया.
आईजी रतनलाल डांगी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोनाकाल, पुलिस प्रशासन के लिए अब तक का सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण समय रहा है. इस दौरान संकट से निपटने के लिए प्रशासन के साथ मिल कर काम करने के साथ अपराधों पर नियंत्रण करने का कठिन काम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और जवानों ने किया है.
अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
आईजी ने पत्थलगांव के स्टेट बैंक में हुई 11 लाख की चोरी और ओडिशा से उत्तरप्रदेश जा रहे एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों की लूट के मामले में, तत्काल कार्रवाई करते हुए, आरोपियों को पकड़ने वाले टीआई संतलाल आयाम की टीम को 10 हजार रुपये का कैश रिवॉर्ड दिया. वहीं पुलिस जवानों को विभिन्न मामलों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया.
जशपुर: एल्युमिनियम ट्रक लूट कांड में नया खुलासा, ट्रक ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी
- जशपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे
- कांसाबेल थाना प्रभारी संतलाल आयाम
- लोदाम चौकी प्रभारी टीआर सारथी
- एएसआई नसरुद्दीन अंसारी
- आरक्षक यदुनाथ सिदार
- मुकेश पांडे
- नंदलाल यादव
- पंकज तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
अवैध शराब की तस्करी और महिला अपराध पर होगी त्वरित कार्रवाई
IG रतनलाल डांगी ने कहा कि डीजीपी के निर्देश के मुताबिक सरगुजा रेंज में अवैध शराब के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होनें कहा कि डेढ़ महीने के दौरान रेंज में अवैध शराब के 170 मामलों में अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामलों में भी तत्काल सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को दिया गया है.