ETV Bharat / state

जशपुर: मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 5 बच्चों समेत 6 लोग घायल - मतदान केंद्र

जिले के कुनकुरी विधानसभा के पोलींग बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे मतदान करने आए मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई.

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने किया हमला
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 4:52 PM IST

जशपुर: जिले के कुनकुरी विधानसभा के पोलींग बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे मतदान करने आए मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई. इसके साथ ही मतदान में सहयोग करने आए स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं पर भी मधुमक्खियों ने हमला किया.

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने किया हमला

दरअसल कुनकुरी शहर के शासकीय कन्याशाला के बूथ क्रमांक 73, 74 और 75 में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले में 6 लोग घायल हो गए. हादसे में तीन स्काउट गाइड की छात्राएं, 2 छात्र, और एक वोटर घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

आप को बता दें कि शासकीय कन्याशाला के परिसर में पेड़ पर मधुमक्खियों के सैकड़ों छत्ते हैं. इन्हें किसी पक्षी द्वारा छेड़े जाने पर मधुमक्खियों ने आस-पास के लोगों पर हमला कर दिया. परिसर में इन सैकड़ों छत्तों से मतदाओं में डर बना हुआ है.

जशपुर: जिले के कुनकुरी विधानसभा के पोलींग बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे मतदान करने आए मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई. इसके साथ ही मतदान में सहयोग करने आए स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं पर भी मधुमक्खियों ने हमला किया.

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने किया हमला

दरअसल कुनकुरी शहर के शासकीय कन्याशाला के बूथ क्रमांक 73, 74 और 75 में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले में 6 लोग घायल हो गए. हादसे में तीन स्काउट गाइड की छात्राएं, 2 छात्र, और एक वोटर घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

आप को बता दें कि शासकीय कन्याशाला के परिसर में पेड़ पर मधुमक्खियों के सैकड़ों छत्ते हैं. इन्हें किसी पक्षी द्वारा छेड़े जाने पर मधुमक्खियों ने आस-पास के लोगों पर हमला कर दिया. परिसर में इन सैकड़ों छत्तों से मतदाओं में डर बना हुआ है.

Intro:जशपुर - जिले की कुनकुरी विधानसभा के पोलीग बूथ पर मधुमक्खीयो ने हमला कर दिया, जिससे मतदान करने आये मतदाताओं में अफरातफरी मच गई साथ ही मतदान में सहयोग करने आई स्काउट गाइड की छात्राओं पर भी मधुमक्खीयो ने हलमाकर दिया,।

दर असल कुनकुरी शहर के शासकीय कन्या शाला के बूथ क्रमांक 73 , 74 , 75 में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया , जिसमे 6 लोग घायल हो गए , घायलों तीन स्काउड गाइड की छात्राएं एव 2 छात्र , सहित 1 वोटर घायल हो गया , जिसने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताललेजाया गया,

आप को बात दे की शासकीय कन्या शाला के परिसर में पेड़ पर मधुमक्खीयो के सेकड़ो छत्ते है जिसे किसी पक्षी द्वारा छेद दिया गया जिसके बाद मधुमक्खीयो ने हमला कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई,, परिसर में इन सेकड़ो छत्तो से मतदाओं में डर बना हुवा है,

फिलहाल मधुमक्खीयां शांत हो गई है ओर मतदात चालू हो गया है।


बाइट स्काउट गाईड छात्रा
बाइट स्काउट टीचर
बाइट मतदाता

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुरBody:मधुमक्खीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.