जशपुर : तपकरा थाना क्षेत्र के नामनी गांव में ट्रेक्टर के पहिये के नीचे आने से 30 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला. लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम करके हंगामा शुरु किया.लेकिन पुलिस ने चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को मौके से भगाया और जाम खुलवाया.
ट्रैक्टर की टक्कर से मौत :तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम नामिनी के पास ही रात 8 बजे के आसपास मोटरसाइकिल से मृतक अजय राम सिंगीबहार से उपकछार की ओर जा रहा था. इसी दौरान नामिनी गांव की ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर सिंगीबहार की ओर जा रहा था. तभी नामिनी चौक के पास ही अजय राम ट्रैक्टर से टकरा गया और गिर कर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसके गले मे गंभीर चोट लगी और कुछ मिनट बाद ही मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा : घटना के बाद ट्रैक्टर चालक जयमन उर्फ माड़ु सिंगीबहार की ओर भागने लगा. जिसे ग्रामीणों ने सिंगीबहार के वन विभाग के बैरियर के पास पकड़ लिया. ट्रैक्टर समेत नामनी चौक के पास लेकर आए और पिटाई भी की, ट्रैक्टर मालिक का नाम रमेश साहू बताया जा रहा जो सिंगीबहार का रहने वाला है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और हादसे का विरोध करने लगे. वहीं तपकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को आक्रोशित भीड़ से बचाकर ले गई. ये सड़क छत्तीसगढ़ को झारखंड और ओडिशा को जोड़ती है.