जशपुर: high level meeting of Jashpur police बैठक की चर्चा करते हुए आई गर्ग ने बताया कि "जशपुर जिला से ओडिशा का सुंदरगढ़ जिला लगा हुआ है. सड़क मार्ग से कई आपराधिक गतिविधियां होने की सूचना और घटनाएं होती रहती है. इसे देखते हुए, सुंदरगढ़ की एसपी को विशेष रूप से बैठक में आमंत्रित किया गया था. उन्होनें बताया कि गांजा सहित सभी प्रकार के मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी है." jaspur news update
अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हुई चर्चा: ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने बताया कि "बैठक में मुख्य रूप से मवेशी तस्करी सहित गांजा तस्करी सहित लूटपाट के अलावा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. दोनों ही राज्यों के सीमावर्ती पुलिस किस तरह से आपसी सामंजस्य के साथ काम करेगी. इस पर भी चर्चा हुई है साथ ही पुलिस के अन्य एसडीओपी सहित निचले अधिकारियों को भी सामने से बनाने की बात की गई है."
विशेष कार्ययोजना की जाएगी तैयार: बैठक में अधिकारियों के साथ अवैध शराब, जुआ, मानव तस्करी जैसे विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई. इन आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए उठाएं जाने वाले कदमों को लेकर अधिकारियों की राय जानी गई. सारे विचारों को समाहित करते हुए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी.