ETV Bharat / state

मछली की सब्जी को लेकर हुए विवाद में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट - जशपुर क्राइम न्यूज

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चिमटापानी में एक पोते ने दादी की हत्या कर दी. मछली की सब्जी को लेकर हुए विवाद में आरोपी पत्नी से मारपीट कर रहा था. दादी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने बुजुर्ग पर ही हमला कर दिया.

Grandson killed his grandmother
पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:43 PM IST

जशपुर: जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में कलयुगी पोते ने दादी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार घर में बनी मछली की सब्जी को बच्चों ने खा लिया. आरोपी पहले तो अपनी पत्नी से मारपीट कर करने लगा इस दौरान बीच-बचाव करने आई दादी को भी आरोपी ने मारा. जिससे वह गिरी गई और मौके पर ही दादी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट

वारदात पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चिमटापानी की है. थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि बीती शाम राजकुमार कोरवा के घर में उनकी पत्नी सुखनी ने मछली की सब्जी बनाई थी. सब्जी नहीं बचने पर नाराज होकर आरोपी राजकुमार गुस्से में आकर पत्नी से मारपीट कर रहा था. उसी समय आरोपी की दादी मृतिका फुलमेत द् बीच-बचाव करने आई. आरोपी राजकुमार ने दादी फुलमेत को जोर से धक्का दे दिया. जिससे फुलमेत गिर गई और दरवाजा के चौखट से टकरा गई. सिर में चोट लगने से दादी की मौके पर ही मौत हो गई.

Grandson killed his grandmother
हत्या का आरोपी

चरित्र शंका में पड़ोसी ने किया पड़ोसन पर हमला

दादी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच की. दादी जमीन पर गिरी हुई थी. सिर में चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी पोते के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

जशपुर: जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में कलयुगी पोते ने दादी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार घर में बनी मछली की सब्जी को बच्चों ने खा लिया. आरोपी पहले तो अपनी पत्नी से मारपीट कर करने लगा इस दौरान बीच-बचाव करने आई दादी को भी आरोपी ने मारा. जिससे वह गिरी गई और मौके पर ही दादी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट

वारदात पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चिमटापानी की है. थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि बीती शाम राजकुमार कोरवा के घर में उनकी पत्नी सुखनी ने मछली की सब्जी बनाई थी. सब्जी नहीं बचने पर नाराज होकर आरोपी राजकुमार गुस्से में आकर पत्नी से मारपीट कर रहा था. उसी समय आरोपी की दादी मृतिका फुलमेत द् बीच-बचाव करने आई. आरोपी राजकुमार ने दादी फुलमेत को जोर से धक्का दे दिया. जिससे फुलमेत गिर गई और दरवाजा के चौखट से टकरा गई. सिर में चोट लगने से दादी की मौके पर ही मौत हो गई.

Grandson killed his grandmother
हत्या का आरोपी

चरित्र शंका में पड़ोसी ने किया पड़ोसन पर हमला

दादी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच की. दादी जमीन पर गिरी हुई थी. सिर में चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी पोते के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.