ETV Bharat / state

जशपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका कोरोना संक्रमित, तीन दिन के लिए स्कूल बंद - कोरोना पॉजिटिव

जशपुर जिले के शासकीय स्कूल की एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. शिक्षिका की कोरोना जांच की रिपोर्ट सोमवार को आई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई हैं.

School closed for three days
तीन दिनों के लिए बंद किया गया स्कूल
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:06 PM IST

जशपुर : जिले में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते खतरे के बीच जिला मुख्यालय के गांव टिकेट गंज में संचालित सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले में जशपुर BEO एमजेडयू सिद्दीकी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षिका को 2 दिनों से सर्दी-खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई थी. उसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है.बता दें कि प्रदेश सरकार के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में अब पूरी क्षमता के साथ 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाएंगे.

अधिकांश शिक्षकों ने लगवा लिया है कोरोना का दोनों टीका

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) जेके प्रसाद का कहना है कि स्कूलों में कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चे मास्क पहन कर आएं. शारिरिक दूरी का पालन किया जाए. साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को कोरोना टीका के दोनों डोज लगवाने के भी निर्देश जारी किए गए. अधिकांश शिक्षकों ने कोविड का दोनों टीका लगवा लिया है. टिकट गंज के शासकीय स्कूल की शिक्षिका संक्रमित पाई है, उस स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बच्चों और शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है.


3 दिनों के भीतर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव

बता दें बीते 3 दिनों के भीतर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है. जिले में रविवार की स्थिति में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच चुकी है. जिले में अब तक 27124 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 26893 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है.

जशपुर : जिले में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते खतरे के बीच जिला मुख्यालय के गांव टिकेट गंज में संचालित सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले में जशपुर BEO एमजेडयू सिद्दीकी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षिका को 2 दिनों से सर्दी-खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई थी. उसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है.बता दें कि प्रदेश सरकार के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में अब पूरी क्षमता के साथ 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाएंगे.

अधिकांश शिक्षकों ने लगवा लिया है कोरोना का दोनों टीका

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) जेके प्रसाद का कहना है कि स्कूलों में कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चे मास्क पहन कर आएं. शारिरिक दूरी का पालन किया जाए. साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को कोरोना टीका के दोनों डोज लगवाने के भी निर्देश जारी किए गए. अधिकांश शिक्षकों ने कोविड का दोनों टीका लगवा लिया है. टिकट गंज के शासकीय स्कूल की शिक्षिका संक्रमित पाई है, उस स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बच्चों और शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है.


3 दिनों के भीतर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव

बता दें बीते 3 दिनों के भीतर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है. जिले में रविवार की स्थिति में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच चुकी है. जिले में अब तक 27124 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 26893 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.