जशपुर: मृत्यु प्रमाणपत्र के बदले सरकारी बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा सरकारी बाबू प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रुपये लेते नजर आ रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो जिले के कुनकुरी तहसील कार्यालय का है. जहां पदस्थ बाबू नेहरू लाल सोनी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 500-500 रुपये के नोट लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि, 'जितना लाए हो उतना दे दो बाकी बाद में दे देना'.
बाबू ने की थी 3000 रुपए की मांग
जिले के कंडारो गांव का रहना वाले रामकरण ने अपनी विधवा बहन कोंदीबाई और मां जुड़हीबाई के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए वकील के माध्यम से तहसील कार्यालय में आवेदन किया था. जिसके लिए तहसील के बाबू नेहरू लाल सोनी ने प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 3000 रुपये की मांग की थी और कहा था कि, 'अगर पैसे नहीं दिए तो काम नहीं होगा.' पीड़ित ने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 3000 हजार रुपये दिए उसी दौरान किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
पढ़ें- रायपुर : चित्रकोट उपचुनाव में जीत का जश्न, ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे कार्यकर्ता
आरोपों को बताया झूठा
वहीं इस मामले में आरोपी बाबू नेहरुलाल सोनी का कहना है कि, 'उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. मैनें किसी से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत नहीं ली है, बल्कि मेरे ऊपर दबाव बना कर प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास किया गया था.' जबकि, वीडियो में साफ तौर पर सरकारी बाबू को रुपये लेते देखा जा सकता है.
'जल्द होगी कार्रवाई'
मामले में कुनकुरी तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि, 'इस मामले की जांच की जा रही है, अधिकारी से बात हुई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी'.