जशपुर: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा जैसे IIT, JEE और NEET परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने और ले जाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आधार पर बस, मिनी बस और जीप की व्यवस्था करेगी.
निःशुल्क बस सेवा के संबंध में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन की वजह से वाहनों का आना-जाना बंद है. इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए ये सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एस मण्डावी और प्राचार्य विनोद गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया है. साथ ही दोनों अधिकारी के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
- के एस मंडावी- 9425251900
- विनोद गुप्ता- 9406059900
कलेक्टर कावरे ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि जशपुर जिले के परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क बस सुविधा के बारे में सूचित करें. IIT, JEE परीक्षा 1 सितम्बर (2020) से 6 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है.
एक अभिभावक को साथ जाने के अनुमति
इसी प्रकार 13 सितंबर को NEET की परीक्षा होगी. इन विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस दौरान छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
वाट्सअप पर दी जा सकती है पूरी जानकारी
कलेक्टर ने कहा कि 9406059900 दिए गए वाट्सअप नंबर पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और पूरी जानकारी वाट्सअप पर दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि IIT और JEE परीक्षा एक सितंबर को आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से रवाना होगी.
प्रदेश में बनाए गए 5 परीक्षा केन्द्र
- टीसीएसआईओएन पार्थिवी कालेज सिरसा भिलाई
- पार्थिवी प्रोविन्स सरोना रायपुर
- लख्मीचंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बिलासपुर
- चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर
- डॉ. सी वी रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक की है. उन्होंने कहा कि बसों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य है. परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश पत्र दिखाना जरूरी है.