जशपुर: जशपुर के दुकान में फर्जी स्टॉक दिखा कर निजी फाइनेंस कंपनी से 25 लाख 43 हजार 320 रुपए की ठगी के आरोप में पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर (Fraud from private finance company in Jashpur ) लिया है. मामले में पत्थलगांव पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के फरार कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है.
ये है पूरा मामला: बता दें कि निजी फाइनेंस कंपनी श्रीराम फाइनेंस कंपनी के लीगल मैनेजर ने 20 मार्च 2021 को पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज किया कि, 'कंपनी की पत्थलगांव स्थित शाखा के तत्कालीन कर्मचारी किशोर चंद्रा एवं अन्य कर्मचारी ने अपने पद का दुरूपयोग किया है". आरोपी शिवाजी सरकार, के.आनंदस्वरूप कुर्रे सहित एक अन्य के साथ मिलकर फर्जी दुकान और स्टॉक दिखाकर श्रीराम फायनेंस कंपनी से 25 लाख 43 हजार 320 रुपए की ठगी कर फरार हो गए हैं. आरोपितों का यह फर्जीवाड़ा उस समय उजागर हुआ, जब कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर जाकर सत्यापन किया. शिकायत की जांच के बाद पत्थलगांव पुलिस ने आरोपित शिवाजी सरकार, के आनंदस्वरूप कुर्रे और कंपनी के कर्मचारी किशोर चंद्रा के विरूद्व धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में शातिर महिला ठग चढ़ी पुलिस के हत्थे, यू ट्यूब देखकर सीखा ठगी का तरीका
ऐसे हुई गिरफ्तारी: वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पत्थलगांव पुलिस ने 25 सितंबर 2021 को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ निवासी शिवाजी सरकार, कापू निवासी के आनंदस्वरूप कुर्रे 45 वर्ष को गिरफ्तार किया. इस बीच पुलिसिया कार्रवाई से 25 लाख की ठगी के मामले में शातिरों का साथ देते हुए फर्जी दुकान और स्टॉक का सत्यापन करने वाले कंपनी का कर्मचारी किशोर चंद्रा फरार हो गया था. इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किशोर चंद्रा अपने मूल निवास जांजगीर चांपा के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में छिपा हुआ है. सूचना पर पत्थलगांव पुलिस की टीम ने गांव में छापामार कर आरोपी को गिरफ्तार किया.