जशपुर: जिले के पत्थलगांव में कम दाम में मोटरसाइकिल दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों को कम दाम में मोटरसाइकिल दिलवाने के नाम पर उनसे एडवांस में पैसे लेकर आरोपी फरार हो जाया करता था.
आरोपी भोज यादव पत्थलगांव के गाला गांव का रहने वाला है.
कई जिलों में आरोपी कर चुका है ठगी
आरोपी भोज यादव ने लोगों मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान सस्ते दामों पर देने को बात कह कर ठगी को अंजाम दिया. आरोपी भोज यादव ने जशपुर, रायगढ़, सरगुजा समेत आधा दर्जन जिलों के लोगों को अपना शिकार बनाया है. पीड़ित अताउल्लाह खान, विकास सिंह और धनंजय सिंह सहित कई युवा कम कीमत पर मोटरसाइकिल मिलने के लालच में ठगी का शिकार हुए हैं.
फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है.