जशपुर: जिले में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है. इस दौरान दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार बेखौफ तरीके से आंतरिक और बाहरी रूप से दुकान संचालित कर रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए 7 दुकानों सील किया गया है. लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.
जशपुर में दो दुकान सील
जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने दो दुकानों को लॉकडाउन अवधि तक के लिए सील कर दिया है. कई थोक व्यापारियों पर भी कार्रवाई की गई है. उनकी दुकानें खुली थी. जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. जशपुर के सन्ना रोड इलाके में यह कार्रवाई की गई है.
कांकेर में 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
बागबहार में 5 दुकानें सील
पत्थलगांव तहसील के बागबहार कुकर गांव, काडरो, महेशपुर के 5 दुकानदारों को सामान बेचते पकड़ा गया. इन दुकानदारों से कोविड 19 नियमों के उल्लंघन के तहत जुर्माना वसूला गया. महेशपुर में व्यापारी दधीची नाग के दुकान को सील कर 2 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. काडरों में दुकानदार कुंवर साय से 1 हजार रुपया जुर्माना वसूला. कुकर गांव में राम रतन सिंह से 1 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
जिले में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
जशपुर में कोरोना मरीजों के आंकड़े की बात करें तो शनिवार को जिले में कोरोना के 182 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में अब तक कुल 8 हजार 434 कोरोन पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है. राहत की बात ये है कि इनमें से 6 हजार 150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 227 पहुंच गई है. साथ ही अब तक कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है.