जशपुर: जिले में कोरोना वायरस तेजी फैलता जा रहा है. जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में इलाज के दौरान 53 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. वहीं जशपुर शहर के एक पत्रकार सहित चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद शहर के पत्रकारों सहित शहर में हड़कंप मच गया है. इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शहर के 53 साल का बुजुर्ग कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग को इलाज के लिए पांच दिन पहले जिला चिकित्सालय के मेल वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां अस्पताल में कोरोना टेस्ट किए जाने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया था. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. इलाज के दौरान शनिवार को पीड़ित की मौत हो गई.
पढ़ें-राजनांदगांव: कोरोना पॉजिटिव युवती की तड़प-तड़पकर हुई मौत, प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप
मौत की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सर्विलेंस अधिकारी आरएस पैंकरा ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. जिले में कोरोना से इसे पहली मौत माना जा रहा है. इससे पहले पत्थलगांव तहसील के बिलाईटांगर निवासी एक मौलाना की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन अधिकारियों का मानना है कि मृतक की मौत रायगढ़ में हुई थी और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी मृत्यु के बाद आई थी. इसलिए इसे जिले में हुई मौत के आंकड़े में शामिल नहीं किया गया है.
पत्रकार भी कोरोना की चपेट में
शहर में पिछले चौबिस घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. संक्रमण का शिकार होने वाले में एक पत्रकार, एक CRPF का जवान और दो महिला शामिल है. जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है.