जशपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है. मृतक पत्थलगांव के एक मस्जिद में मौलाना थे. मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शख्स की तबीयत खराब होने पर रायगढ़ में अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें शख्स की मौत के बाद परिजनों ने शव को रायगढ़ से उनके गृह निवास ओडिशा राउरकेला ले गए थे, जहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
मामले में CHMO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि पत्थलगांव के निवासी की रायगढ़ में इलाज के दौरान 3 अगस्त को मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि पत्थलगांव के बिलाईटांगर के रहने वाले एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. उनकी तबीयत जुलाई में खराब हुई थी. उन्होंने प्राथमिक तौर पर पत्थलगांव में ही इलाज करवाया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण वह अपने रिश्तेदार के साथ रायगढ़ में इलाज के लिए गए थे. जहां उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले उनकी मौत हो गई.
सील किया गया इलाका
मृतक की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पत्थलगांव के बिलाइटंगर बस्ती को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही मृतक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है.
पढ़ें: धमतरी: मजदूरों से भरी बस पलटी, बेंगलुरु से नेपाल जा रहे थे मजदूर
प्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 483 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 20 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की अगर बात करें, तो 2 हजार 855 मरीजों का इलाज जारी है. प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.