ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जशपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है.

lockdown in jashpur
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:15 PM IST

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 3 से 4 दिनों में लगातार 200 से 400 मरीजों की पुष्टि हर दिन हो रही है. जिले में अब तक कुल 7 हजार 972 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 5 हजार 540 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 55 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जिले में 2 हजार 377 एक्टिव केस

जिले में अब तक कुल 1 लाख 83 हजार 721 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें RTPCR, ट्रू-नॉट और रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. जिनमें से 7 हजार 972 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 5 हजार 540 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान 8 सड़क हादसों में 4 की हुई मौत

ड्यूटी पर तैनात पुलिस

रविवार से शुरू हुए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी लागातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिस इसके लिए सख्ती भी बरत रही है. इस दौरान जशपुर शहर के अंदर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रधान आरक्षक जॉनसन टोप्पो और ओबेद मिंज से ETV भारत ने बात की. प्रधान आरक्षक जॉनसन टोप्पो ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है. इसके अलावा पुलिस चालानी कार्रवाई भी कर रही है. आरक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन नियमों को लेकर लगातार कड़ाई बरत रहा है. जिसके बाद बीते एक-दो दिनों से लोगों की आवाजाही सड़कों पर कम हुई है.

महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

पुलिस प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई के साथ लोगों की गाड़ियां भी जब्त की जा रही है. इस दौरान शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी दिनभर गश्त कर रही है. चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 3 से 4 दिनों में लगातार 200 से 400 मरीजों की पुष्टि हर दिन हो रही है. जिले में अब तक कुल 7 हजार 972 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 5 हजार 540 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 55 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जिले में 2 हजार 377 एक्टिव केस

जिले में अब तक कुल 1 लाख 83 हजार 721 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें RTPCR, ट्रू-नॉट और रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. जिनमें से 7 हजार 972 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 5 हजार 540 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान 8 सड़क हादसों में 4 की हुई मौत

ड्यूटी पर तैनात पुलिस

रविवार से शुरू हुए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी लागातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिस इसके लिए सख्ती भी बरत रही है. इस दौरान जशपुर शहर के अंदर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रधान आरक्षक जॉनसन टोप्पो और ओबेद मिंज से ETV भारत ने बात की. प्रधान आरक्षक जॉनसन टोप्पो ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है. इसके अलावा पुलिस चालानी कार्रवाई भी कर रही है. आरक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन नियमों को लेकर लगातार कड़ाई बरत रहा है. जिसके बाद बीते एक-दो दिनों से लोगों की आवाजाही सड़कों पर कम हुई है.

महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

पुलिस प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई के साथ लोगों की गाड़ियां भी जब्त की जा रही है. इस दौरान शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी दिनभर गश्त कर रही है. चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.