ETV Bharat / state

जशपुर: जेईई और नीट परीक्षार्थियों के लिए की गई वाहन के साथ भोजन और ठहरने की व्यवस्था - जेईई परीक्षार्थी को सुविधा

जेईई और नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा के साथ जशपुर जिला प्रशासन उनके खाने और ठहरने की भी व्यवस्था की है.

jee and neet Examinee jashpur
महादेव कावरे, कलेक्टर, जशपुर
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:41 PM IST

जशपुर: जेईई और नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के भोजन और ठहरने की भी व्यवस्था जशपुर जिले में करवाई जा रही है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था

जेईई और नीट परीक्षा के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले से परीक्षा में शामिल होने वाले 75 परीक्षार्थियों का पंजीयन हो चुका है. इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है. इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए एक वाहन में एक शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई है. इन शिक्षकों को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित ले जाने और लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें-JEE और NEET के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने राज्य सरकार ने की पहल, निर्देश जारी

कलेक्टर ने सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 से बचाव के लिए जारी मार्गदर्शिका का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. नोडल अधिकारियों को रास्ते में खर्च के लिए 10 हजार रुपये की अग्रीम राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशासन की इस पहल से परीक्षार्थी और उनके परिजन के बीच उत्साह है. वाहन में चार परीक्षार्थी और एक अभिभावक रहेंगे.

जशपुर: जेईई और नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के भोजन और ठहरने की भी व्यवस्था जशपुर जिले में करवाई जा रही है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था

जेईई और नीट परीक्षा के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले से परीक्षा में शामिल होने वाले 75 परीक्षार्थियों का पंजीयन हो चुका है. इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है. इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए एक वाहन में एक शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई है. इन शिक्षकों को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित ले जाने और लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें-JEE और NEET के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने राज्य सरकार ने की पहल, निर्देश जारी

कलेक्टर ने सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 से बचाव के लिए जारी मार्गदर्शिका का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. नोडल अधिकारियों को रास्ते में खर्च के लिए 10 हजार रुपये की अग्रीम राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशासन की इस पहल से परीक्षार्थी और उनके परिजन के बीच उत्साह है. वाहन में चार परीक्षार्थी और एक अभिभावक रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.