ETV Bharat / state

जशपुर : जारी है हाथियों का आतंक, ग्रामीण को कुचलने के बाद तोड़ दिया घर - गौतमी दल

ओडिशा सीम से लगे गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला.

Elephants kill villager in jashpur
हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:44 PM IST

जशपुर : प्रदेश में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार हाथियों ने ओडिशा की सीमा से लगे गांव में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हाथियों का आतंक

दरअसल, प्रदेश की सीमा से लगे केंदूडीह गांव में 15 हाथियों का दल पहुंचा और ग्रामीण प्रखीत गहिर के घर के बाहर उत्पात मचाने लगे. हलचल सुन जब ग्रामीण घर से बाहर निकला तो हाथियों ने उसे कुचल दिया, जिसके बाद हाथियों ने ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया.

पढ़ें: सरगुजा विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह स्थगित, NSUI ने कुलपति को घेरा

घटना के बाद से ही आस-पास के गांवों में भी दहशत का माहौल है. वन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण पर हमला करने वाला दल गौतमी दल है, घटना के बाद से ही ये दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है. विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल 5 हजार रुपए दिए हैं शेष 4 लाख की राशि कागजी कार्रवाई के बाद उपलब्ध कराई जाएगी.

जशपुर : प्रदेश में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार हाथियों ने ओडिशा की सीमा से लगे गांव में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हाथियों का आतंक

दरअसल, प्रदेश की सीमा से लगे केंदूडीह गांव में 15 हाथियों का दल पहुंचा और ग्रामीण प्रखीत गहिर के घर के बाहर उत्पात मचाने लगे. हलचल सुन जब ग्रामीण घर से बाहर निकला तो हाथियों ने उसे कुचल दिया, जिसके बाद हाथियों ने ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया.

पढ़ें: सरगुजा विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह स्थगित, NSUI ने कुलपति को घेरा

घटना के बाद से ही आस-पास के गांवों में भी दहशत का माहौल है. वन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण पर हमला करने वाला दल गौतमी दल है, घटना के बाद से ही ये दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है. विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल 5 हजार रुपए दिए हैं शेष 4 लाख की राशि कागजी कार्रवाई के बाद उपलब्ध कराई जाएगी.

Intro:जशपुर छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा सीमा पर हाँथी के हमले एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि हाथियों के दल ने ग्रामीण के घर को चारो ओर से घेर लिया था, बाहर हो रही हलचल सुन ग्रामीण जैसे ही बाहर निकला हाथी ने उसे पकड़ लिया ओर घर से दूर लेजाकर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही ग्रामीण के घर को भी हांथीयो ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।


Body:घटना छत्तीसगढ़ की सिमा से लगे उड़ीसा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम केंदूडीह की है जहाँ बीती रात 15 हाथियों के दल ने ग्रामीण प्रखीत गहिर के घर को घेर लिया बाहर हो रही हलचल की आवाज सुन ग्रामीण बाहर निकला वेसे ही दरवाजे पर खड़े हांथी ने उसे अपनी सूंड में लपेट कर से कुछ दूर लेजाकर उसे कुचल कर मार दिया इस घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, वही हांथीयो के इस दल ने मर्तक प्रखीत के पूरे घर को तबाह कर दिया। हादसे के बाद केंदूडीह समेत आसपास के दूसरे गांव में भी दहशत का माहौल है।


Conclusion:वही सुंदरगढ़ वन अधिकारी टोंकाधर बेहरा ने बताया कि प्रखीत को मारने वाला गौतमी दल है और घटना के बाद यह दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है । उन्होनें बताया कि मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायत के रूप में 5 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया है। शेष 4 लाख की राशि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।


बाइट टोंकाधर बेहरा वन अधिकारी सुंदरगढ़ उड़ीसा

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

नोट घटना छत्तीसगढ़ उड़ीसा सिमा पर महज 50 मीटर अंदर की है ।
Last Updated : Dec 16, 2019, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.