जशपुर : प्रदेश में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार हाथियों ने ओडिशा की सीमा से लगे गांव में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल, प्रदेश की सीमा से लगे केंदूडीह गांव में 15 हाथियों का दल पहुंचा और ग्रामीण प्रखीत गहिर के घर के बाहर उत्पात मचाने लगे. हलचल सुन जब ग्रामीण घर से बाहर निकला तो हाथियों ने उसे कुचल दिया, जिसके बाद हाथियों ने ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया.
पढ़ें: सरगुजा विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह स्थगित, NSUI ने कुलपति को घेरा
घटना के बाद से ही आस-पास के गांवों में भी दहशत का माहौल है. वन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण पर हमला करने वाला दल गौतमी दल है, घटना के बाद से ही ये दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है. विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल 5 हजार रुपए दिए हैं शेष 4 लाख की राशि कागजी कार्रवाई के बाद उपलब्ध कराई जाएगी.