जशपुर: जिले में हजारों शिक्षाकर्मियों को पिछले कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से शिक्षाकर्मियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है.
दरअसल, जशपुर जिले में लगभग 6 हजार शिक्षाकर्मी हैं, जिनमें से 4500 शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो चुका है और लगभग 1500 शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना शेष है. अब जिन शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो चुका है, उन्हें तो वेतन का भुगतान समय से हो रहा है, लेकिन 1500 से अधिक शिक्षाकर्मी, जिनका संविलियन नहीं हो पाया है. वे वेतन को लेकर खासे परेशान हैं.
शिक्षाकर्मियों की परेशानी
शिक्षाकर्मी कृष्णकुमार पांडेय ने बताया कि गर्मी में छुट्टी होने की वजह से घूमना-फिरना बढ़ जाता है. साथ ही शादी-विवाह का सीजन है, फिर भी शिक्षाकर्मियों की जेबें खाली हैं. शिक्षाकर्मियों ने जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है.
जल्द होगा वेतन भुगतान
इस मामले में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि 'कर्मचारियों के लिए राशि प्राप्त हुई है. कुछ शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिलने की जानकारी मिल रही है, जिसकी जांच करवाई जाएगी. वेतन भुगतान में देरी होने पर दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ जल्द वेतन भुगतान करने की बात कही है.