जशपुर: कोरोना संक्रमण का असर शिक्षा व्यवस्था पर साफ-साफ नजर आता है. करीब 1 साल से शिक्षण संस्थान या तो बंद हैं या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कते हैं. कई परिवारों के पास स्मार्ट फोन भी नहीं है. ऐसे में जशपुर शिक्षा विभाग (Education Department jashpur) ने बच्चों को समार्ट बनाने के लिए पढ़ाई का नया तरीका अपनाया है. पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत केबल टीवी के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर कोचिंग क्लास की शुरुआत कर दी गई है .(Spoken English class through cable tv ) ताकि बच्चों का बैद्धिक विकास निरंतर चलता रहे.
जशपुर जिला प्रशासन ने पढ़ई तुंहर दुआर योजना (Padhai Tunhar Dwar) के तहत नवाचार किया है. जशपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमजेडीयू सिद्धकी ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को उभारने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाता है, लेकिन बीते 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण कैंप बंद है. घर में सिमटे हुए बच्चों के लिए इन दिनों समय बिताना भी काफी कठिन हो रहा है. ऐसे में केबल टीवी के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर क्लास संचालित (Computer class operated on TV) करने की पहल की गई है.
![Education Department teaching through cable tv](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-cable-tv-spl-cg10014_24052021154911_2405f_1621851551_1009.jpg)
SPECIAL: मिलिए कांकेर के गणित शिक्षक से, ऑनलाइन क्लास में प्रदेश भर के छात्रों को जोड़ा
लगभग 800 विद्यार्थी उठा रहे लाभ
शिक्षक ज्योति चाणक्य, आशा लकड़ा और जोसेफ एक्का के सहयोग से क्लास का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोबाइल कैमरे में प्रतिदिन दो क्लास सूट कर स्थानीय केबल ऑपरेटर के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है. विकास खंड शिक्षा विभाग की संचालित इस क्लास का लाभ प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय तक के छात्र ले सकते हैं. शिक्षा विभाग का अनुमान है कि केबल के माध्यम से प्रसारित होने वाले इस क्लास का लाभ शहर के 700 से 800 विद्यार्थी ले रहे हैं.
![Education Department teaching through cable tv](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-cable-tv-spl-cg10014_24052021154911_2405f_1621851551_1071.jpg)
2800 घरों में केबल कनेक्शन
विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धकी ने बताया कि शहर में इस वक्त 2800 घरों में केबल कनेक्शन है. एक टीवी में तीन से चार बच्चे क्लास का लाभ लेते हैं. इस पूरे कार्यक्रम के संचालन में बीईओ एमजेडीयू सिद्धकी के साथ एपीओ कल्पना टोप्पो, विकासखंड स्रोत समन्वयक अजय चौबे, प्रवीण कुमार सिन्हा और सत्यम नायक जुड़े हुए हैं.
![Education Department teaching through cable tv](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-cable-tv-spl-cg10014_24052021154911_2405f_1621851551_456.jpg)
स्कूली बच्चों को हो रहा फायदा
शिक्षिका ज्योति चाणक्य ने बताया कि स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर की क्लास मोबाइल के जरिए रिकॉर्ड करती हैं. उसके बाद उसे केबल के माध्यम से प्रसारित किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है. वह छोटी-छोटी चीजें समझ नहीं पाते, ऐसे में गर्मी के दिनों में बच्चे टेलीविजन के जरिए अच्छी अंग्रेजी सीख सकेंगे. साथ ही उन्हें कंप्यूटर की भी जानकारी मिल सकेगी.
जांजगीर-चांपा: मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा, चौपाल लगाकर पढ़ा रहे शिक्षक
जशपुर के बच्चों में उत्साह
बच्चों को घर में केबल टीवी पर स्पोकन इंग्लिश सहित कंप्यूटर की बेसिक जानकारी मिल रही है. ऐसे में बच्चे काफी खुश हैं. साल भर पढ़ाई से दूर रहने के बाद घर के टीवी पर पढ़ाई का मौका मिला है ऐसे में बच्चे उत्साहित हैं. बच्चों ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी है और लॉकडाउन की वजह से घर में काफी बोरियत महसूस कर रहे थे. लेकिन रोजाना चलने वाले इस केबल टीवी के माध्यम से उन्हें पढ़ने और सीखने को मिल रहा है. इससे काफी खुश हैं.
कलेक्टर ने कहा सार्थक पहल
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि कोविड के कारण लॉकडाउन किया गया है. जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित हुई है. जिसे लेकर नवाचार करते हुए केबल टीवी के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर कोर्स चालू किया जा रहा है. जिससे कि बच्चे घर पर ही सीख सकते हैं. यह शिक्षा विभाग की सार्थक पहल है.