ETV Bharat / state

जशपुर बनेगा टी कैपिटल ! कलेक्टर ने चाय बागानों को बढ़ावा देने की कही बात

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने सारूडीह चाय बागान का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बागान में काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया. साथ ही चाय बागान को डेवलप करने का आश्वासन दिया.

Surprise inspection of tea gardens
चाय बागानों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:18 PM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने आज शनिवार को सारूडीह चाय बगान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.

कलेक्टर महादेव कावरे ने चाय बागान के निरीक्षण के दौरान वहां काम करने वाली कान्ति बरूवा और विमला एक्का से चाय बागान के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की महिलाओं के लिए चाय बागान आय का अच्छा जरिया बन रहा है.

चाय बागान को दिया जाएगा बढ़ावा

इस व्यवसाय से जुड़कर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में चाय बागान को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है. इससे यहां के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा.

20 एकड़ में फैला सारूडीह बागान

चाय बागान को विकसित करने के लिए जिले में नए प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा, जिससे जिले के किसानों को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाया जा सके. उप वनमण्डलाधिकारी एस गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सारूडीह बागान लगभग 20 एकड़ में फैला है. जहां से लगभग 18 किसानों को लाभ मिल रहा है.

चाय बागान को किया जा रहा डेवलप

बता दें कि जिले की जलवायु चाय की खेती के लिए उपयुक्त है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन चाय बागान को डेवलप करने में जुट गया है. जिसमें स्व-सहायता समूह बना कर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है. जिससे इन आदिवासी अंचल में रहने वालों को यह चाय बगान रोजगार देकर उन्हें समृद्ध कर रहा है.

दौरे में उपस्थित रहे अधिकारी कर्मचारी

इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, कृषि विभाग के संचालक नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल, कमांडेंट अनिल कुमार प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने आज शनिवार को सारूडीह चाय बगान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.

कलेक्टर महादेव कावरे ने चाय बागान के निरीक्षण के दौरान वहां काम करने वाली कान्ति बरूवा और विमला एक्का से चाय बागान के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की महिलाओं के लिए चाय बागान आय का अच्छा जरिया बन रहा है.

चाय बागान को दिया जाएगा बढ़ावा

इस व्यवसाय से जुड़कर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में चाय बागान को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है. इससे यहां के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा.

20 एकड़ में फैला सारूडीह बागान

चाय बागान को विकसित करने के लिए जिले में नए प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा, जिससे जिले के किसानों को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाया जा सके. उप वनमण्डलाधिकारी एस गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सारूडीह बागान लगभग 20 एकड़ में फैला है. जहां से लगभग 18 किसानों को लाभ मिल रहा है.

चाय बागान को किया जा रहा डेवलप

बता दें कि जिले की जलवायु चाय की खेती के लिए उपयुक्त है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन चाय बागान को डेवलप करने में जुट गया है. जिसमें स्व-सहायता समूह बना कर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है. जिससे इन आदिवासी अंचल में रहने वालों को यह चाय बगान रोजगार देकर उन्हें समृद्ध कर रहा है.

दौरे में उपस्थित रहे अधिकारी कर्मचारी

इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, कृषि विभाग के संचालक नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल, कमांडेंट अनिल कुमार प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.