जशपुर: शहर के बड़ा तालाब में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड दो के पद पर कार्यरत थी. घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंची थी. शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले को लेकर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि शहर के बिजली टोली की रहने वाली महिला का बड़ा तालाब में शव मिला है. उन्होंने बताया कि मृतका जिला शिक्षा अधिकारी में लिपिक के पद पर कार्यरत थी. उन्होंने बताया कि मृतिका की उम्र 42 साल है. शव को लोगों ने बड़ा तालाब सड़क के किनारे देखा था. जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई थी. परिजनों ने शव की शिनाख्त की है.
पढ़ें: कांकेर: मारपीट केस में महिला ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
सुबह से लापता थी महिला
परिजनों के मुताबिक महिला सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच लोगों ने तालाब में एक महिला का शव देखा. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी. लोग कई तरह के कयास लगा रहे थे.
जांच के बाद स्पष्ट होगा मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कार्यालय के किसी तनाव के कारण महिला ने आत्महत्या की होगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.