जशपुर: जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का शिकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत तेंदुएं के शव से कुछ महत्वपूर्ण अंग गायब होने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इसकी पुष्टि वनविभाग के अधिकारी अभी नहीं कर रहें हैं. मामला कोतबा चौकी क्षेत्र के पतराटोली की है.
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पतराटोली पंचायत की महिला सरपंच के पति राजन ने वनविभाग को सूचना दी. उन्होंने बताया कि खमगड़ा जलाशय के पिकप वेयर के पास एक तेंदुआ का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर जब स्थानीय ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो शातिर शिकारियों ने तेंदुए के शव को गायब कर दिया था.
वनविभाग में मचा हड़कंप
मामले की सूचना मिलते ही वनविभाग में हड़कंप मच गया है. डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि पत्थलगांव वन परिक्षेत्र की रेंजर अनिता साहू और तपकरा वन परिक्षेत्र के रेंजर अभिनव केसरवानी मौके पर पहुंचे. इस बीच कोतबा चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए.
एक गड्ढे से बरामद किया गया तेंदुए का शव
वनविभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणों ने मिल कर गायब हुए तेंदुए के शव की खोज शुरू की. पूरी रात मशक्कत के बाद घटना स्थल से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर जंगल के अंदरूनी इलाके में रात साढ़े 3 बजे एक गड्ढे से तेंदुए का शव बरामद किया गया है. मृत तेंदुए के पैरों में लोहे के तार बंधे हुए पाएं गए हैं.
शिकारियों ने स्वीकार की फंदा लगाने की बात
डीएफओ जाधव ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अब तक हुई पूछताछ में संदिग्धों ने जंगली सुअर पकड़ने के लिए फंदा लगाने की बात स्वीकार की है. लेकिन तेंदुए का शिकार किसने किया है? यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुए के शव से पूंछ और दांत गायब हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए अचानकमार अभयारण्य से डॉग स्कॉवड की टीम को बुलाया गया. जिसकी मदद से मामले में ओर भी खुलासा हो सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- जशपुर: ओडिशा के रास्ते हो रही थी पशु तस्करी, पुलिस ने 17 मवेशियों को मुक्त कराया
जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में लंबे अरसे से जंगली सुअर को मारने और पकड़ने के लिए तार का फंदा बिछाए जाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. ताजा मामले में भी तेंदुए का शिकार पूरी योजना के साथ किया गया है. इतना ही नहीं शिकारियों ने मामला उजागर होने के बाद भी तेंदुए के शव को ना सिर्फ गायब किया, बल्कि उसके अंगों को भी गायब कर दिया. जाहिर है ऐसे में ओडिशा और रायगढ़ जिले की सीमा से लगे हुए कोतबा क्षेत्र में वन्य जीवों के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के सक्रिय होने का अंदेशा जताया जा रहा है.