जशपुर: जशपुर के नए पुलिस कप्तान के तौर पर एसपी डी रविशंकर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार संभालते ही एसपी डी रविशंकर ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकता गिनाई. उन्होंने कहा कि "जिले में महिला और बालिकाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ सामाजिक सौहार्द्र को बनाए रखने का विशेष प्रयास किया जाएगा. जो लोग माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी"
"कांसाबेल डबल मर्डर के आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार": एसपी डी रविशंकर ने कांसाबेल के चेंगरीबहार में हुए डबल मर्डर के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. इस केस में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. उनसे पूछताछ हो रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा". सीआरपीएफ की जिले से विदाई के बाद,झारखंड और ओडिशा की सीमा पर नक्सली हलचल के बारे में सवाल पूछने पर एसपी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ का सशस्त्र बल पूरी तरह से प्रशिक्षित बल है. इसका बेहतर उपयोग करने के साथ सूचना तंत्र को मजबूत कर.सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी"
"गांजा तस्करी के लिए बढ़ाई जाएगी निगरानी": जशपुर में बढ़ते गांजा तस्करी के मामले में एसपी डी रविशंकर ने कहा कि "जशपुर ओडिशा सीमा पर निगरानी बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा सूचना तंत्र का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा जशपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर भी कार्य किए जाएंगे. जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"
ये भी पढ़ें: जशपुर में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार
"आस्ता डबल मर्डर की गुत्थी जल्द सुलझाएंगे": जशपुर में साल 2019 में आस्ता इलाके में डबल मर्डर केस हुआ था. यह केस अब भी सुलझा नहीं है. इस केस की गुत्थी सुलझाने पर एसपी डी रविशंकर ने कहा कि "इस हत्या से संबंधित सारे तथ्यों पर नए सिरे से विश्लेषण किया जाएगा. कई संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है. जल्द ही इस केस को भी सुलझा लिया जाएगा"