ETV Bharat / state

जशपुर: शासकीय हाई स्कूल की 2 शिक्षिका हुईं कोरोना संक्रमण की शिकार - स्कूल में कोरोना

कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिका कोरोना संक्रमण की शिकार हुई हैं. दोनों शिक्षिका स्कूल में लगातार अपनी सेवा दे रहीं थीं. शिक्षिकाओं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Coronas infection identified in two teachers of government high school in jashpur
2 शिक्षिका हुईं कोरोना संक्रमण की शिकार
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:37 AM IST

जशपुर: स्कूल खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के बच्चों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. जिले के कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिका कोरोना संक्रमण की शिकार हुई हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले के हड़कंप मच गया है. बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है.

प्राथमिक और मिडिल स्कूल की पढ़ाई अब भी ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के भरोसे संचालित हो रही है. स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. शासकीय हाई स्कूल नारायणपुर में पदस्थ दो शिक्षिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों का ही एंटीजन टेस्ट किया गया था. दोनों शिक्षिका स्कूल में लगातार अपनी सेवा दे रहीं थीं. शिक्षिकाओं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

REALITY CHEAK: भिलाई के कोचिंग सेंटरों में कैसे हो रही पढ़ाई ?

स्कूल बंद रखने का निर्णय

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिकाओं की कोरोना रिपोर्टर पॉजिटिव आई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. स्कूल में पढ़ने वाले सभी स्कूल शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. स्कूल को बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के स्कूलों के संचालन में कोरोना रोकथाम के नियमों के पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

जशपुर: स्कूल खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के बच्चों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. जिले के कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिका कोरोना संक्रमण की शिकार हुई हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले के हड़कंप मच गया है. बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है.

प्राथमिक और मिडिल स्कूल की पढ़ाई अब भी ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के भरोसे संचालित हो रही है. स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. शासकीय हाई स्कूल नारायणपुर में पदस्थ दो शिक्षिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों का ही एंटीजन टेस्ट किया गया था. दोनों शिक्षिका स्कूल में लगातार अपनी सेवा दे रहीं थीं. शिक्षिकाओं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

REALITY CHEAK: भिलाई के कोचिंग सेंटरों में कैसे हो रही पढ़ाई ?

स्कूल बंद रखने का निर्णय

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिकाओं की कोरोना रिपोर्टर पॉजिटिव आई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. स्कूल में पढ़ने वाले सभी स्कूल शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. स्कूल को बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के स्कूलों के संचालन में कोरोना रोकथाम के नियमों के पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.