जशपुरः जिले में 18 + के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई. अंत्योदय कार्ड धारकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. तीसरे चरण के टीकाकरण का शुभारंभ रविवार को जशपुर विकासखंड के पेकु गांव से किया गया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने टीकाकरण केंद्र से वर्चुअल जुड़कर अपनी बात रखी. साथ ही टीकाकरण केन्द्र पर जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे की मौजूदगी में टीकाकरण की शुरुआत की गई. जिले के 8 विकासखंडों में बनाए गए 8 टीकाकरण केंद्रों पर अंत्योदय कार्ड धारकों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए 6 हजार 400 डोज मिले हैं.
8 स्थानों पर टीकाकरण
जिले में तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए जशपुर विकासखंड के ग्राम पेगू, मनोरा विकासखंड के अंधरझर, बगीचा के सुलेसा, कांसाबेल के नकबार, फरसाबहार के धोरासांड, कुनकुरी के हेडकापा, दुलदुला के चराईडांड और पत्थलगांव के सुरेशपुर में अंत्योदय कार्ड धारियों का वैक्सीनेशन होगा.
पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की दी जाए प्राथमिकताः सिंहदेव
18 से 44 आयु वर्ग का किया जा रहा टीकाकरण
इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि, प्रदेश सरकार 18 से लेकर 44 वर्ष तक के अंत्योदय परिवार के लोगों का निशुल्क टीकाकरण कर रही है. जिसकी शुरुआत की गई है. टीकाकरण की आपूर्ति के साथ ही टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा. जल्द ही सभी पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है. इसलिए सभी पात्र हितग्राहियों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए. विधायक ने अंत्योदय कार्ड धारियों से अपील की है कि वे टीकाकरण केंद्र पहुंच कर जल्द से जल्द टीका लगवाएं.
जिले में 54,354 अंत्योदय कार्ड धारी परिवार
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए टीकाकरण कराना ही एक मात्र प्रभावी उपाय है. उन्होंने सभी पात्र लोगों को टीकाकरण करवाने की सलाह दी. कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों और नगरीय निकायों में कुल 54,354 अंत्योदय कार्डधारी परिवार हैं, जिनका टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारियों के टीकाकरण के बाद बीपीएल कार्ड धारियों और एपीएल कार्ड धारियों को टीका लगाया जाएगा.