जशपुर : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना जांच के लिए RTPCR जांच किट उपलब्ध होने के बावजूद जिले में जांच होना बंद हो गई. रायगढ़ स्थित जांच केंद्र ने जिला स्वास्थ्य विभाग को फिलहाल RTPCR जांच के लिए सैंपल ना भेजने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जिले के 700 सौ से ज्यादा सैंपल जांच के लिए लंबित पड़े हुए हैं. जिले में रैपिड एंटीजन जांच के लिए किट की कमी भी हो गई है. जिस वजह से जिले में कम लोगों की कोरोना जांच हो पा रही है.
700 RTPCR सेंपल पेंडिंग
CMHO पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में RTPCR टेस्ट के लिए किट तो उपलब्ध है. लेकिन रायगढ़ मेडिकल कालेज में स्थित लैब ने जांच के लिए सैंपल लेना बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के करीबन 700 सैंपल जांच के लिए अब भी पेंडिंग पड़े हैं. उन्होंने बताया कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्थित एक लैब में जांजगीर, जशपुर और रायगढ़ जिले के सेम्पल की RTPCR जांच की जाती है.
एंटीजन किट की भी कमी
जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की भी कमी है. जिस वजह से भी जिले में कोरोना की जांच कम हो पा रही है. क्योंकि प्रदेश स्तर से ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की कमी है. और जितने किट उपलब्ध होते हैं. उतनी जांच की जा रही है.
सब्जी मंडी के चबूतरों पर छत्तीसगढ़ में हो रहा तर्पण, दो मासूम बेटियों ने किया पिंडदान
छत्तीसगढ़ सीमा पर होगी जांच
CMHO ने बताया कि छत्तीसगढ़ के झारखंड और ओडिशा सीमा पर भी जांच शुरू की जा रही है. इसके तहत छत्तीसगढ़ में आने वाले लोगों का रेपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके और उनका उपचार जल्द शुरू हो सके.
2372 एक्टिव केस
रविवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल 8589 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. जिनमें से 6171 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में 66 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई है. 2372 केस एक्टिव है.