ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहे कोरोना के केस, अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त - Jashpur news

जशपुर जिले में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं. लेकिन बीते 3 से 4 दिनों में कोविड टेस्ट कम होने के कारण मरीजों की संख्या में कम देखने को मिली है.

Corona cases in Jashpur
जशपुर में कोरोना के केस
author img

By

Published : May 23, 2021, 5:22 PM IST

Updated : May 23, 2021, 5:41 PM IST

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में में कमी नहीं आ रही है. हालांकि बीते 3 से 4 दिनों में कोविड टेस्ट कम होने के कारण मरीजों की संख्या में कम देखने को मिल रही है. जिले में अब तक 23,478 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 176 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. फिलहाल जिले में 3,328 एक्टिव केस हैं. जिला प्रशासन ने मरीजों की संख्या को देखते हुए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहे कोरोना के केस

लॉकडाउन के पहले हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो-

तारीखटेस्ट नए केसमौत
13 अप्रैल15152953
14 अप्रैल1353 4603
15 अप्रैल16332843
16 अप्रैल16062802
17 अप्रैल9191783
18 अप्रैल9542191
19 अप्रैल12414087
20 अप्रैल15173903
21 अप्रैल12123155
22 अप्रैल16344961
23 अप्रैल15363884

लॉकडाउन की शुरुआत में 13 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल के बीच 15 हजार 120 लोगों का कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें 3 हजार 713 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं 35 लोगों की मौत हुई.

10 मई से लेकर 21 मई तक के आंकड़ों पर एक नजर-

तारीखकोरोना टेस्टनए केस मौत
10 मई20036063
11 मई17604612
12 मई2038 5495
13 मई15923915
14 मई12803339
15 मई15743494
16 मई932229 1
17 मई13373983
18 मई13323222
19 मई12203060
20 मई1347 2224
21 मई1384 2670


आंकड़ों के मुताबिक जिले में 10 मई से लेकर 21 मई तक कुल 17 हजार 799 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें 4433 लोग संक्रमित मिले. वहीं 38 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

जिले में 242834 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

जिले की कुल जनसंख्या 8 लाख 51 हजार 669 है. जिनमें से जिले में 242834 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

  • आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या- 49014
  • ट्रू नाट टेस्ट की संख्या- 17396
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या- 176424

अब तक मिले 23173 संक्रमित

जिनमें से 23173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 19337 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही जिले में 3660 एक्टिव केस है.

जिले में कुल 1270 बेड की व्यवस्था

जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जशपुर जिला अस्पताल में 75 बिस्तर का कोविड वार्ड तैयार किया है. दोड़काचोरा में 200 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा जिले के 6 विकासखंडों में 60 से लेकर 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर हैं. इसमें से सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाई उपलब्ध है. जिले में कुल 1270 बेड की व्यवस्था है. जिनमें से 464 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. 806 बिस्तर खाली है. अन्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं.

जशपुर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

जशपुर में जारी लॉकडाउन को 31 माई की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन का आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान विशेष छूट दी गई है. सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग अलग कैटगरी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ और अन्य जरूरी सामान लाने ले जाने वालों को छूट दी गई.

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में में कमी नहीं आ रही है. हालांकि बीते 3 से 4 दिनों में कोविड टेस्ट कम होने के कारण मरीजों की संख्या में कम देखने को मिल रही है. जिले में अब तक 23,478 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 176 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. फिलहाल जिले में 3,328 एक्टिव केस हैं. जिला प्रशासन ने मरीजों की संख्या को देखते हुए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहे कोरोना के केस

लॉकडाउन के पहले हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो-

तारीखटेस्ट नए केसमौत
13 अप्रैल15152953
14 अप्रैल1353 4603
15 अप्रैल16332843
16 अप्रैल16062802
17 अप्रैल9191783
18 अप्रैल9542191
19 अप्रैल12414087
20 अप्रैल15173903
21 अप्रैल12123155
22 अप्रैल16344961
23 अप्रैल15363884

लॉकडाउन की शुरुआत में 13 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल के बीच 15 हजार 120 लोगों का कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें 3 हजार 713 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं 35 लोगों की मौत हुई.

10 मई से लेकर 21 मई तक के आंकड़ों पर एक नजर-

तारीखकोरोना टेस्टनए केस मौत
10 मई20036063
11 मई17604612
12 मई2038 5495
13 मई15923915
14 मई12803339
15 मई15743494
16 मई932229 1
17 मई13373983
18 मई13323222
19 मई12203060
20 मई1347 2224
21 मई1384 2670


आंकड़ों के मुताबिक जिले में 10 मई से लेकर 21 मई तक कुल 17 हजार 799 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें 4433 लोग संक्रमित मिले. वहीं 38 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

जिले में 242834 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

जिले की कुल जनसंख्या 8 लाख 51 हजार 669 है. जिनमें से जिले में 242834 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

  • आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या- 49014
  • ट्रू नाट टेस्ट की संख्या- 17396
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या- 176424

अब तक मिले 23173 संक्रमित

जिनमें से 23173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 19337 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही जिले में 3660 एक्टिव केस है.

जिले में कुल 1270 बेड की व्यवस्था

जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जशपुर जिला अस्पताल में 75 बिस्तर का कोविड वार्ड तैयार किया है. दोड़काचोरा में 200 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा जिले के 6 विकासखंडों में 60 से लेकर 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर हैं. इसमें से सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाई उपलब्ध है. जिले में कुल 1270 बेड की व्यवस्था है. जिनमें से 464 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. 806 बिस्तर खाली है. अन्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं.

जशपुर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

जशपुर में जारी लॉकडाउन को 31 माई की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन का आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान विशेष छूट दी गई है. सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग अलग कैटगरी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ और अन्य जरूरी सामान लाने ले जाने वालों को छूट दी गई.

Last Updated : May 23, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.