जशपुर : जिले के पत्थलगांव विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पैथोलॉजी लैब, कोविड-19 टीका केंद्र, कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दोरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते हुए इलाज के लिए आने वाले लोगों का ब्लड, यूरिन के सैम्पल का नियमित रूप से जांच करने के लिए निर्देशित किया.
कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
इस दौरान कलेक्टर ने विकासखण्ड के नगरीय क्षेत्र में निर्मित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों के लिए आवश्यक ऑक्सिजन सिलेंडर, फायर एक्सटिंगिशर और जरूरी दवाइयों की व्यवस्था उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों से बात करके स्वास्थ्य सुविधाओं, केंद्र की साफ सफाई, खाने के सम्बंध में भी जानकारी लेते हुए उन्हें मानसिक तनाव से बचने और समय पर दवाइयां लेने के बारे में बताया.
छत्तीसगढ़ की सभी सीमाएं सील, बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी एंट्री
ट्रेसिंग में नहीं चलेगी लापरवाही
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मरीजों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने में विविधता लाने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों से कहा. कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम की जानकारी लेते हुए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का गंभीरता से ट्रेसिंग करने की हिदायत दी. ट्रेसिंग कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने और कंटेनमेंट जोन में भी एक्टिव सर्विलेंस का काम करने की बात कही.
कलेक्टर ने पत्थलगांव में कोविड मरीजों के इलाज के लिए इंडोर स्टेडियम में बनाए जा रहे अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया. इंडोर स्टेडियम में लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
टीकाकरण का लिया जायजा
कलेक्टर ने पाकरगांव के पंचायत भवन में किये जा रहे टीकाकरण का भी जायजा लिया. टीकाकरण के काम में तेजी लाने और लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए.