जशपुर: आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 'यशस्वी जशपुर' कार्यक्रम के तहत दसवीं और बारहवीं बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन कैरियर गाइड कार्यशाला आयोजित की जा रही है. जिसमें विशेषज्ञों के टीम स्टूडेंट्स की जिज्ञासा और सवालों की समीक्षा कर रही है. इस ऑनलाइन कैरियर गाइड वर्कशॉप में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, वन मंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और शिक्षक शामिल हुए.
कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसी का सपना होता है कि वे जिंदगी की रेस में आगे निकल जाएं, लेकिन बिना लक्ष्य निर्धारण के यह संभव नहीं होता है. परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर जिंदगी में हर स्पर्धा जीती जा सकती है. कलेक्टर ने कहा कि विपरित परिस्थितियों से जूझकर रेस में जो आगे निकलते हैं वे ही एक अच्छे कलाकार होते हैं. कलेक्टर ने कहा कि सफलता का कोई रहस्य नहीं होता. यह कोई आकस्मिक संयोग भी नहीं होती. सफलता पाने के लिए धैर्य, एकाग्रता और सूक्ष्म अध्ययन करने की जरुरत होती है.
सिविल सेवा की तैयारी के संबंध में दी जानकारी
कलेक्टर ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी बच्चों को जानकारी दी. उन्होंने जानकारी साझा करते हुए स्टूडेंटस से कहा कि वे नियमित रूप से अखबार पढ़ते रहें. इंटरनेट का उपयोग बेहतर सीख के लिए करें. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों के स्टूडेंट्स ने कलेक्टर से कई सवाल पूछे. जिसका जवाब उन्होंने विश्लेषणात्मक और मनोवैज्ञानिक तरीके से दिया. उन्होंने इस कार्यशाला में ये भी कहा कि जशपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के साथ जो नए आयाम स्थापित किए हैं, यह निरंतरता बनी रहनी चाहिए. जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसके लिए सभी को समर्पित भाव से काम करने की जरुरत है. उन्होंने कार्यशाला में मौजूद प्राचार्यों और शिक्षकों को इसके लिए जरूरी निर्देश भी दिए.
डीएफओ ने साझा किए तैयारी करने के तरीके
वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने कहा कि परीक्षाओं में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि स्टूडेंटस के पढ़ने का तरीका क्या है. सभी विषयों में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए अच्छी प्लानिंग और अध्ययन की जरूरत होती है. प्लानिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है.
विशेषज्ञ और शिक्षकों ने दी अपनी राय
ऑनलाइन वर्क शॉप में नेशनल इनोवेशन फोरम ऑफ एक्सपर्टस टीम के विशेषज्ञों से भी स्टूडेंस ने सवाल पूछे. जिसका विशेषज्ञों ने लाइव रिस्पांस दिया. स्टूडेंस के पूछे गए सवाल के जवाब में जशपुर से विशेषज्ञ एसपी यादव ने कहा कि विषयों की जटिलता मनोवैज्ञानिक सोच पर निर्भर करती है. भौतिक शास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, और दूसरे सब्जेक्ट्स पर माइक्रो और एनालिटिकल तरीके से पढ़ाई कर अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं.
परीक्षा के दौरान धैर्य बनाए रखें
गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर से वनस्पति शस्त्र विभाग के प्रॉफेसर दीपक कुमार सोनी ने स्टूडेंस को इंजीनियरिंग, अंतरिक्ष विज्ञान, और चिकित्सा के क्षेत्रों में कैरियर के विकल्प की जानकारी साझा की. जशपुर के विशेषज्ञ शिक्षक टी गोसाई ने स्टूडेट को मोटिवेट करते हुए कहा कि परीक्षा से डर स्वाभाविक है. लेकिन परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखना चाहिए.