ETV Bharat / state

जशपुर में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - कोविड-19

जशपुर में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का सोमवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही तीन दिनों के अंदर काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Collector Mahadev Kavre on inspection
निरीक्षण पर कलेक्टर महादेव कावरे
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:32 PM IST

जशपुर : जिले में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर महादेव कावरे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरन उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित एजेंसियों को तीन दिन के अंदर काम को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

Collector Mahadev Kavre in action
एक्शन में कलेक्टर महादेव कावरे

कलेक्टर महादेव कावरे ने कोविड 19 अस्पताल की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखे जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जहां उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा. इसके साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. वहीं एजेंसी को तीन शिफ्टों में कर्मचारी लगाकर काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Collector Mahadev Kavre inspected covid-19 hospital
कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते जशपुर कलेक्टर

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर ने गैस पाइन लाइन और ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्यों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर काम करने को कहा है. बता दें कि कोविड-19 अस्पताल में CCTV कैमरे और डोफिंग एरिया के काम को पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल के स्टाफ डोफिंग एरिया और चैम्बर-1 का निरीक्षण किया.

डोफिंग एरिया में डॉक्टर उतारेंगे PPE किट

जानकारी के मुताबिक डोफिंग एरिया में डॉक्टरों की टीम इलाज करने के बाद PPE किट को उतारेंगे. साथ ही PPE किट और अन्य चीजों की जांच करेंगे. वहीं बाहरी दस्ताने कीटाणु रहित रखने के लिए हैंड्रफ का उपयोग किया जाएगा. डॉक्टर डोफिंग एरिया में कुर्सी पर बैठेंगे और जूते का कवर हटाएंगे. साथ ही हैंड सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करेंगे. डॉक्टर पूरी तरह सैनिटाइज होने और किटाणु मुक्त होने के बाद ही डोफिंग एरिया से बाहर निकलेंगे.

पढ़ें: जशपुर: अब जिले में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, तैयार हो रहा कोविड-19 अस्पताल

बता दें कि कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 16 कमरे नीचे और 14 कमरे ऊपर में बनाए जा रहे हैं. जहां चिकित्सक सुविधा के साथ मरीजों के लिए लगभग 70 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जहां मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

जशपुर : जिले में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर महादेव कावरे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरन उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित एजेंसियों को तीन दिन के अंदर काम को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

Collector Mahadev Kavre in action
एक्शन में कलेक्टर महादेव कावरे

कलेक्टर महादेव कावरे ने कोविड 19 अस्पताल की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखे जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जहां उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा. इसके साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. वहीं एजेंसी को तीन शिफ्टों में कर्मचारी लगाकर काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Collector Mahadev Kavre inspected covid-19 hospital
कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते जशपुर कलेक्टर

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर ने गैस पाइन लाइन और ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्यों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर काम करने को कहा है. बता दें कि कोविड-19 अस्पताल में CCTV कैमरे और डोफिंग एरिया के काम को पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल के स्टाफ डोफिंग एरिया और चैम्बर-1 का निरीक्षण किया.

डोफिंग एरिया में डॉक्टर उतारेंगे PPE किट

जानकारी के मुताबिक डोफिंग एरिया में डॉक्टरों की टीम इलाज करने के बाद PPE किट को उतारेंगे. साथ ही PPE किट और अन्य चीजों की जांच करेंगे. वहीं बाहरी दस्ताने कीटाणु रहित रखने के लिए हैंड्रफ का उपयोग किया जाएगा. डॉक्टर डोफिंग एरिया में कुर्सी पर बैठेंगे और जूते का कवर हटाएंगे. साथ ही हैंड सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करेंगे. डॉक्टर पूरी तरह सैनिटाइज होने और किटाणु मुक्त होने के बाद ही डोफिंग एरिया से बाहर निकलेंगे.

पढ़ें: जशपुर: अब जिले में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, तैयार हो रहा कोविड-19 अस्पताल

बता दें कि कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 16 कमरे नीचे और 14 कमरे ऊपर में बनाए जा रहे हैं. जहां चिकित्सक सुविधा के साथ मरीजों के लिए लगभग 70 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जहां मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.