जशपुर: आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कई गांवों का औचक निरीक्षण किया. वे पत्थलगांव विकासखंड के जामझोर गांव, झिमकी, सुकवासु पारा गांव पहुंचे. कलेक्टर ने इन गांव के किसानों और ग्रामीणों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली.
कलेक्टर ने नगर पंचायत कोतबा में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक लेकर आसपास के गांव में फसलों को हुए नुकसान और जनहानि की जानकारी ली. कलेक्टर ने पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम जामझोर, झिमकी, सुखवाशुपारा के विशेष पिछड़ी जनजाति दिहाड़ी कोरोवा गुरबारी के घर जाकर जनहानि के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर ने किसानों और प्रभावितों से कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन लगातार आपके साथ खड़ा है.
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को फसल क्षतिपूर्ति और अन्य का आकलन तैयार कर आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा राशि बांटने के निर्देश दिए हैं. वहीं कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ओलावृष्टि के कारण खराब हुए बिजली के खंभों और तारों को सुधारकर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं.
ऐसे प्रभावित हितग्राही जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल में कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने अति प्रभावित परिवारों के लिए अल्बेस्टर्ड सीट की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए हैं.