जशपुर : जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. कलेक्टर महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा से हुई इस जनहानि के मामले में 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. यह सहायता राशि मृतक के निकटतम परिजनों को दी जाएगी.
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरापाठ के ग्राम सेमरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 6 मई को ग्राम मोड़ाकोना का रहने वाला ग्रामीण नंदकिशोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए कार्य का भुगतान लेने के लिए ग्राम रोनी बैंक आया हुआ था. शाम करीब 5:00 बजे के आसपास वह वापस अपने गांव लौट रहा था. ग्राम सेमरा में अचानक बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए ग्रामीण नंदकिशोर अपने परिवार के साथ सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे जा खड़ा हुआ. इस दौरान वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना में नंदकिशोर की पत्नी घायल हो गई, जबकि बच्चे को खरोच भी नहीं आई थी.
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
4 लाख की सहायता राशि
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली से असमायिक जनहानि हो जाने पर आरबीसी 6-4 के तहत मृतक नंदकिशोर के परिजन को 4 लाख की राशि स्वीकृत की है. यह सहायता राशि मृतक नंद किशोर के निकटतम परिजनों को दी जाएगी.
कोरिया में भी 4 लोगों की मौत
कोरिया के केल्हारी के पास बिछली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है. एक ही परिवार के 7 लोग बिजली की चपेट में आये थे. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मरने वालों में 2 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं.